2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में आ सकती है 5 डोर इलेक्ट्रिक थार, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास
इस इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत लगभग 18.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसके साथ ही बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण ऑफ रोड पर गाड़ी को चलाने में काफी मदद मिलेगी।आने वाली इलेक्ट्रिक थार 5 डोर में 60kWh की बैटरी पैक मिल सकती है। कंपनी बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म (INGLO-P1 EV) पर तैयार करेगी।कंपनी 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 19 Nov 2023 05:03 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में महिंद्रा अपनी एसयूवी के लिए जानी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एसयूवी थार का 5 डोर मॉडल अगले साल लॉन्च के लिए तैयार है। इसके बाद कंपनी 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी। इसका डिजाइन अगस्त में दक्षिण अफ्रीका में पेश किए गए थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के समान ही होगा। कंपनी बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म (INGLO-P1 EV) पर तैयार करेगी।
कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता होगा डिजाइन
आने वाली 5 डोर इलेक्ट्रिक थार में चौकोर फेंडर, चौकोर हेडलैंप,3 LED स्लैट एलिमेंट्स के साथ इसका लुक काफी शानदार है। इसके केबिन में ग्रैब हैंडल के साथ फ्लैट डैश, कैपेसिटिव कंट्रोल के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर लाइव स्टेटस पिक्टोग्राम भी मिलता है। इसको डिजाइन कुछ इस तरह से किया गया है जिससे इसका लुक अच्छा लगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के अंदर एक पानी की नली होगी, जो ऑफ-रोडिंग के बाद केबिन को पूरी तरह से साफ कर सकती है।
325 किलोमीटर से ज्यादा की देगी रेंज
आने वाली इलेक्ट्रिक थार 5 डोर में 60kWh की बैटरी पैक मिल सकती है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 325 किलोमीटर से भी अधिक का रेंज मिल सकती है। यह फॉक्सवैगन की पावरफुल की मोटर से लैस होगी। इसका व्हीलबेस 2,775mm से 2,975mm के बीच हो सकता है।
इस इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत लगभग 18.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसके साथ ही बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण ऑफ रोड पर गाड़ी को चलाने में काफी मदद मिलेगी।आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
यह भी पढे़ं-एक लाख रुपये से कम कीमत में आती है बढ़िया माइलेज देने वाली बाइक्स, यहां पढ़ें लिस्ट
Maruti Grand Vitara की बढ़ती मांग, वेटिंग पीरियड पहुंचा 6 महीने के पार, कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू
Maruti Grand Vitara की बढ़ती मांग, वेटिंग पीरियड पहुंचा 6 महीने के पार, कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू