5 डोर वाली Mahindra Thar थार में मिलेगा बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, पहले से अधिक होगी एडवांस
Mahindra thar 5 door को 3-डोर संस्करण के समान इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इनमें 130 बीएचपी और 300 एनएम की पीक टॉर्क जेनेरेट ककती है। इसमें 2.2-लीटर डीजल और 150 बीएचपी और 300-320 एनएम टॉर्क जेनरेट करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल शामिल है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाने की संभावना है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 25 Aug 2023 10:50 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा जल्द ही 5 डोर वाली थार को लॉन्च करने वाली है। Mahindra Thar 5 डोर में कई नए फीचर्स और कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालिया अपडेट की बात करें तो स्पाई शॉट के मुताबिक Mahindra Thar 5 डोर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
मिल सकते हैं ये सुविधाएं
महिंद्रा वर्तमान में थार 3-डोर में 7-इंच टचस्क्रीन हेड यूनिट ऑफर करता है। इन जासूसी तस्वीरों में जो दिख रहा है वह काफी बड़ा दिखता है। थार 5-डोर में बड़े सेंटर आर्मरेस्ट के साथ भारी बोल्ट वाली फ्रंट सीटें मिलने की उम्मीद है। सेकेंड रो की सीटों में एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी मिल सकते हैं। एसयूवी को सिंगल-पेन सनरूफ के साथ भी पेश किए जाने की संभावना है।
कैसा होगा इसका इंजन
थार 5-डोर को 3-डोर संस्करण के समान इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इनमें 130 बीएचपी और 300 एनएम की पीक टॉर्क जेनेरेट ककती है। इसमें 2.2-लीटर डीजल और 150 बीएचपी और 300-320 एनएम टॉर्क जेनरेट करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल शामिल है। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाने की संभावना है।Mahindra Thar 5-डोर में दिखेंगे ये बदलाव
उम्मीद है कि नई 5-डोर Mahindra Thar लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी, साथ ही इसमें पीछे की साइड 3-डोर की तुलना में अधिक जगह होगी। संभवतः इसे अधिक बूट स्पेस मिल सकता है। साथ ही इसके एलॉय व्हील की डिजाइन भी 3-डोर वेरिएंट से अलग हो सकती है।इस एसयूवी के 5-डोर वाले मॉडल को केवल हार्ड-टॉप के साथ पेश किया जाएगा। महिंद्रा के लाइनअप में 5-डोर थार निश्चित रूप से 3-डोर थार के ऊपर स्थित होगी। डिजाइन की बात करें तो इसमें एक नया हेडलाइनर, एक फ्रंट आर्मरेस्ट, एक सनग्लास होल्डर और यहां तक कि एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।