Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mahindra Thar Roxx के आने के बाद पुरानी थार पर बंपर डिस्काउंट, मिल रही 1.75 लाख रुपये तक की छूट

Mahindra Thar Discount Offers नई 5 डोर Mahindra Thar Roxx के लॉन्च के बाद अब 3 डोर थार पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी पुरानी थार पर 1.75 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर पुरानी थार के सभी वेरिएंट पर मिल रहा है। सबसे कम डिस्काउंट ऑफर महिंद्रा थार के AX OPT Diesel MT 2WD वेरिएंट पर मिल रहा है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 08 Sep 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
Mahindra Thar पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। यह सवाल पहले से ही उठ रहे थे कि 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स के लॉन्च होने के बाद 3 डोर थार पर क्या असर पड़ेगा। कंपनी 3 डोर थार की कीमत कम करेगी या फिर इसपर कोई आकर्षक ऑफर देगी। इसका जवाब अब मिल गया है। महिंद्रा ने नई थार के आने के बाद पुरानी थार पर सितंबर 2024 में बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। चलिए आइए जानते हैं कि महिंद्रा थार पर कितना डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

Mahindra Thar: सितंबर डिस्काउंट ऑफर

महिंद्रा थार पर 1.35 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

  1. एएक्स ऑप्शनल डीजल मैनुअल 2 व्हील ड्राइव (AX OPT Diesel MT 2WD) वेरिएंट पर 1.35 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  2. एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 2-व्हील ड्राइव (LX Petrol AT 2WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  3. एलएक्स पेट्रोल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव (LX Petrol MT 4WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  4. एलएक्स डीजल मैनुअल 2-व्हील ड्राइव (LX Diesel MT 2WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  5. एलएक्स डीजल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव (LX Diesel MT 4WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
  6. एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव (LX Petrol AT 4WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
  7. एलएक्स डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव (LX Diesel AT 4WD) वेरिएंट पर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Mahindra Thar हाल में 11.35 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- हुंडई दे रही 2 लाख तक का डिस्काउंट, i10 Nios से लेकर Hyundai Tucson तक शामिल

Mahindra Thar: इंजन ऑप्शन

महिंद्रा थार 4x2 में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 117 bhp और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। वहीं, थार 4x4 का पेट्रोल 2.0-लीटर mStallion इंजन के साथ आता है, जो 150 bhp और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को ह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। थार मॉडल का 4x4 वैरिएंट दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है। एक 2.0-लीटर mStallion मिल और एक 2.2-लीटर डीजल यूनिट है।