Mahindra Thar Roxx 4x4 के सभी वेरिएंट का खुलासा; 3 अक्टूबर से बुकिंग शुरू, दशहरा से होगी डिलीवरी
महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड ने हाल में लॉन्च हुई Mahindra Thar Roxx 4x4 के सभी वेरिएंट की कीमतों का खुसाला कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 18.79 लाख रुपये है। महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 वेरिएंट की कीमत 4x2 वेरिएंट से 1.8 लाख रुपये से 2 लाख रुपये ज्यादा है। भारत में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति जिम्नी से है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra Thar Roxx के 4x4 वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया गया है। इसके 4x4 वेरिएंट की शुरुआती कीमत 18.79 लाख रुपये है। इसे इस साल 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि 4x4 वेरिएंट की कीमतों के बारे में और यह किन फीचर्स के साथ आती हैं।
Mahindra Thar Roxx 4x4: कीमत
- MX5 डीजल 4x4 MT वेरिएंट की कीमत 18.79 लाख रुपये है।
- AX5L डीजल 4x4 AT वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये है।
- AX7L डीजल 4x4 AT वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपये है।
- AX7L डीजल 4x4 MT वेरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- महंगी कारों वाले फीचर्स और 200 KM रेंज के साथ लॉन्च हुआ Euler Storm EV, कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू
Mahindra Thar Roxx 4x4: स्पेसिफिकेशन
महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 को 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था। इसका मैनुअल वेरिएंट वाला इंजन 150 bhp और 330 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके 4x4 ऑटोमैटिक वेरिएंट 172 bhp और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें महिंद्रा का 4XPLOR सिस्टम दिया गया है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल और टेरेन मोड मिलते हैं।इसके साथ ही महिंद्रा थार रॉक्स में क्रॉलस्मार्ट फीचर दिया गया है, जो ड्राइवर को एक्सीलेटर पैडल पर पैर रखे बिना स्थिर कम स्पीड बनाए रखने की परमिशन देता है। इसके अलावा, नया इंटेलीटर्न फीचर दिया गया है, जो ऑफ-रोडिंग के दौरान काफी फायदेमंद रहने वाला है।