Move to Jagran APP

Mahindra Thar Roxx की 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में एंट्री, दमदार इंजन और ADAS से लैस

Mahindra एंड Mahindra ने लंबे इंतजार के बाद थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत बेस पेट्रोल मैनुअल के लिए 12.99 लाख से शुरू होती है जबकि बेस डीजल मैनुअल की कीमत 13.99 लाख से शुरू होती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। थार रॉक्स में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 160bhp और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Wed, 14 Aug 2024 11:00 PM (IST)
Hero Image
महिंद्रा थार रॉक्स 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो गई है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra & Mahindra ने लंबे इंतजार के बाद थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत बेस पेट्रोल मैनुअल के लिए 12.99 लाख से शुरू होती है, जबकि बेस डीजल मैनुअल की कीमत 13.99 लाख से शुरू होती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

थार रॉक्स में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर, mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 160bhp और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 2.2 लीटर, चार-सिलेंडर, mHawk डीजल इंजन भी उपलब्ध है जो 150bhp और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में ऑप्शन मिलते हैं।

Mahindra Thar Roxx फीचर्स

2024 महिंद्रा थार रॉक्स में नई ग्रिल, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, गोलाकार फॉग लाइट, डुअल-टोन एलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रेक्टेंगुलर एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील दिए गए हैं।

थार रॉक्स में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS

महिंद्रा थार रॉक्स में सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है। गाड़ी में लेवल-2 ADAS सूट दिया गया है, इसमें चारों डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, TCS, TPMS और ESP की सुविधा दी गई है। ऑफ-रोड यात्राओं में सहायता के लिए महिंद्रा क्रॉल स्मार्ट असिस्ट (CSA) और इंटेली टर्न असिस्ट (ITA) के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉक होने वाला रियर डिफरेंस भी दे रहा है।

इनसे गाड़ियों से होगा मुकाबला

थार रॉक्स का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टोर, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइडर जैसी कारों से होगा।