Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mahindra ने पहली Thar Roxx को किया नीलाम, 1.31 करोड़ रुपये में बिका 'VIN 0001'

Mahindra Thar Roxx के VIN 0001 सीरियल नंबर को नीलाम किया गया है। कंपनी की तरफ से अभी इसके अभी जारी नहीं किया है कि इसे कितने खरीदा है और किस कलर को सिलेक्ट किया है। Mahindra Thar Roxx के VIN 0001 सीरियल नंबर की नीलामी 1.31 करोड़ रुपये में हुई है। विजेता की पसंद के आधार पर आय चार गैर-लाभकारी संगठनों में से एक को दान की जाएगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 20 Sep 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
Mahindra Thar Roxx 'VIN 0001' सीरियल नंबर हुआ नीलाम।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra Thar Roxx की पहली ग्राहण यूनिट 15 सितंबर से 16 सितंबर नीलामी के लिए रखी गई थी। यह नंबर प्लेट 'VIN 0001' सीरियल नंबर है। इस सीरियल नंबर वाली थार रॉक्स के लिए 1.31 करोड़ रुपये पर खत्म हुई। इस नीलामी से जुटाई गई धनराशि विजेता की पसंद के आधार पर  गैर-लाभकारी संगठनों में से एक को डोनेट की जाएगी। इससे पहले कंपनी 2020 में 3-डोर वाली थार के लिए नीलामी कर चुकी है। नीलामी मिली रकम को कोविड-19 राहत संगठनों  को सहायता देने के लिए दान किया गया था।

VIN 0001 थार रॉक्स में क्या खास है?

महिंद्रा ने थार रॉक्स के टॉप-स्पेक AX7 L डीजल ऑटोमैटिक 4WD वेरिएंट की नीमाली करने का फैसला किया था। यह नंबर प्लेट न केवर पहले कस्टमर यूनिट का VIN 0001 सिंबल है, बल्कि इसपर आनंद महिंद्रा के हस्ताक्षर वाला बैज भी दिया गया है। कंपनी की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि किस कलर की थार रॉक्स की नीलामी की गई है। हालांकि ऑटोमेकर के पास चुनने के लिए सभी कलर ऑप्शन हैं। जिसमें डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, बर्न्ट सिएना और स्टील्थ ब्लैक शामिल है।

यह भी पढ़ें- Maruti WagonR Waltz Limited Edition हुई लॉन्च, नए फीचर्स समेत मिले कॉस्मेटिक बदलाव

Mahindra Thar Roxx VIN 0001: फीचर्स

बड़ी थार का यह टॉप स्पेक वर्जन डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (इन्फोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra Thar Roxx VIN 0001: इंजन

  • महिंद्रा थार रॉक्स दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है।
  • 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 162 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • 2-लीटर डीजल इंजन, जो 152 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इन दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Mahindra Thar Roxx VIN 0001: कीमत

महिंद्रा थार रॉक्स की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये तक है। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति जिम्नी से है।

यह भी पढ़ें- BMW X7 Signature Edition भारत में लॉन्च; कीमत 1.33 करोड़ रुपये, 5.8 सेकंड में पकड़ती है 0-100km/h की स्पीड

इन्हें नीलामी राशि होगी डोनेट

  • नांदी फाउंडेशन (लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाना)
  • BAIF डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन (वाटरशेड और ग्रामीण आजीविका विकास)
  • वाटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट (एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन और कृषि)
  • यूनाइटेड वे मुंबई (सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना)