Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ये हैं देश की धांसू ऑफ रोडिंग क्षमता वाली एसयूवी, कच्ची सड़क हो या पहाड़ी इलाका देती हैं जबरदस्त परफॉर्मेंस

कच्चे रास्ते हों या पहाड़ी इलाका कई कई बार ड्राइविंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको एक ऐसी कार की जरूरत होती है जो दमदार इंजन और पॉवर के साथ आए और हर सफर में आपका साथ निभाए।

By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Mon, 15 Nov 2021 07:52 AM (IST)
Hero Image
ये हैं देश की धांसू ऑफ रोडिंग क्षमता वाली एसयूवी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप आपके पास एक कार है तो इस बात को आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि ग्रामीण सड़कें और शहर के हाइवेज पर ड्राइव करने में काफी अंतर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रामीण इलाकों में कई बार आपको कच्चे रास्ते भी मिल जाते हैं जिन पर करना ड्राइविंग करना काफी मुश्किल हो जाता है, वहीं दूसरी तरह शहर में बने हुए हाइवेज पर ड्राइविंग के दौरान आपको किसी तरह की समस्या नहीं आती है। दोनों ही रास्तों पर हर तरह के वाहन नहीं चलाए जा सकते हैं। अगर आप एक ऐसा व्हीकल खरीदना चाहते हैं जो हर तरह के रास्तों पर फर्राटे से रफ़्तार भर सके तो आज हम आपको भारत में मिलने वाली कुछ दमदार ऑफ-रोड एसयूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mahindra Thar : महिंद्रा थार भारत की सबसे पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी है। एडवेंचर पसंद लोग इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसका पेट्रोल इंजन 150PS की पावर और 300Nm का टॉर्क (MT) पर जेनरेट करता है। वहीं यह इंजन 320Nm टॉर्क (AT) पर जेनरेट करता है। इसके साथ ही Mahindra Thar में एक नया 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी मिलता है, जो 130PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल यूनिट मिलती है, जबकि विकल्प के रूप में 6-स्पीड ऑटोमैटिक (AT) का भी लाभ उठाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 12.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

2021 Force Gurkha SUV : फोर्स गोरखा के फीचर्स की तो 2021 Force Gurkha SUV में ग्राहकों को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच की टचस्क्रीन, चार स्पीकर, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, एसी, कॉर्नरिंग लैंप और फॉलो-मी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी में पहले की तुलना में अधिक सुरक्षा फीचर्स डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है। 2021 Force Gurkha SUV में Mercedes से लिया गया 2.6-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 90 bhp की पॉवर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह दमदार इंजन ग्राहकों को सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही ऑफर किया जाएगा, ऐसे में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चाह रखने वाले ग्राहकों को मैनुअल गियरबॉक्स से ही काम चलाना पड़ेगा। यह दमदार एसयूवी ऑफरोडर 4X4 पावरट्रेन के साथ आएगी। इसमें फ्रंट और रियर एक्सल पर मैनुअल डिफरेंशियल लॉक दिए जाते हैं। कीमत की बात करें तो ग्राहक इसे 13.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Mahindra Bolero : महिंद्रा बोलेरो को ग्रामीण इलाकों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इंजन और पावर की बात की जाए तो BS6 Mahindra Bolero में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर वाला mHawk75 डीजल इंजन दिया है जो कि 3600 Rpm पर 74.96 Hp की पावर और 1600- 2200 Rpm पर 210 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में सिंगल प्लेट ड्राई क्लच दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो बोलेरो बीएस6 के फ्रंट में आईएफएस क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है और रियर में रिगिड लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो नई महिंद्रा बोलेरो के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Mahindra Bolero BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.62 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।