Mahindra ने Scorpio X ट्रेडमार्क को कराया रजिस्टर, मार्केट में एंट्री मारेगा Scorpio N-based Pickup Truck
Mahindra ने अगस्त 2023 में आधिकारिक तौर पर Global Pik Up कॉन्सेप्ट को पेश किया था और जल्द ही इसके प्रोडक्शन रेडी वेरिएंट को देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक से साफ नहीं है कि कंपनी इस पिकअप का नाम Scorpio X ही रखने वाली है। महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (MIDS) में डिजाइन किया गया ये मॉडल अपने डोनर Scorpio N से काफी मिलता-जुलता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra & Mahindra जल्द ही भारतीय बाजार में अपना पिकअप ट्रक ला सकती है। कंपनी ने हाल ही में Scorpio X के नाम से एक ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है। उम्मीद है कि ये Mahindra Scorpio N पर आधारित होगी।
Scorpio X जल्द मारेगा एंट्री?
Mahindra ने अगस्त 2023 में आधिकारिक तौर पर Global Pik Up कॉन्सेप्ट को पेश किया था और जल्द ही इसके प्रोडक्शन रेडी वेरिएंट को देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक से साफ नहीं है कि कंपनी इस पिकअप का नाम Scorpio X ही रखने वाली है।
यह भी पढ़ें- Dacia Spring EV से आज उठेगा पर्दा, 230 किमी रेंज के साथ मिल सकती हैं ये खूबियां
डिजाइन और डायमेंशन
महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो (MIDS) में डिजाइन किया गया ये मॉडल अपने डोनर Scorpio N से काफी मिलता-जुलता है। विशेष रूप से समान हेडलाइट, बोनट, फेंडर और फ्रंट डोर के साथ इसका फ्रंट डिजाइन स्कॉर्पियो एन जैसा है।
इसके साइड प्रोफाइल की बात करें, तो वाहन में एक स्नोर्कल, नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील, हाई सस्पेंशन, रूफ रेल, एलईडी लाइट बार और साइड स्टेप्स हैं। इसमें एक बड़ा सा लोडिंग बे स्पेस भी है। पीछे की प्रोफाइल पर जाने पर, एलईडी टेल लाइट्स और एक स्ट्रॉन्ग बम्पर डिजाइन देखा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, ये एक नई पीढ़ी के सीढ़ी फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसे जीएनसीएपी जैसे सिक्योरिटी टेस्टिंग में अच्छे नंबर्स मिले हैं।