पहले से और भी दमदार हो सकती है महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास
Mahindra XUV 400 Electric महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी 400 में और कई नए फीचर्स जोड़ेगी। जिसके कारण यह पहले से और भी दमदार हो जाएगी जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इसमें 8 नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा जो इसे पहले से और शानदार बनाएंगे। इसके शामिल होने वाले ईएसपी एचएसए ऑटो डिमिंग आईआरवीएम क्रूज कंट्रोल और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 03 Aug 2023 03:33 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में महिंद्रा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है ।आपको बता दें एसयूवी बनाने वाली कंपनी महिंद्रा की ओर से एसयूवी 400 इलेक्ट्रिक को पेश किया गया है ।आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि महिंद्रा की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में और कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
मिलेंगे नए फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी 400 में और कई नए फीचर्स जोड़ेगी। जिसके कारण यह पहले से और भी दमदार हो जाएगी जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इसमें 8 नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा जो इसे पहले से और शानदार बनाएंगे। इसके शामिल होने वाले ईएसपी, एचएसए, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, क्रूज कंट्रोल और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे। इसके साथ ही चार स्पीकर के साथ दो ट्विटर और ड्राइविंग के दौरान बेहतर रोशनी के लिए फॉग लैंप और बूट लैंप भी मिल सकता है। इसमें कंपनी पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी देने के लिए तैयार है।