Mahindra की इस गाड़ी की भारी डिमांड, मात्र 2 साल के अंदर बिकीं 1 लाख कारें; वेटिंग पीरियड भी हाई
महिंद्रा एकसयूवी 700 को कुछ साल पहले ही लॉन्च किया गया था। उस समय देश कोविड से धीरे-धीरे उबर ही रहा था। इस गाड़ी की इंडियन मार्केट में इतनी अच्छी डिमांड है कि केवल 2 साल के भीतर इसकी 1 लाख से अधिक यूनिट बिक चुकी है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 05 May 2023 10:28 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra & Mahindra ने 14 अगस्त, 2021 को XUV 700 को लॉन्च किया था। इसके लॉन्च के बाद से SUV को बड़ी सफलता मिली है। इस गाड़ी की भारत में इतनी तगड़ी डिमांड है कि अभी भी इसको खरीदने के लिए लोग 6-7 महीने का इंतजार कर रहे हैं। इसके टॉप वेरिएंट का वेटिंग पीरियड अभी भी 6 महीने से अधिक है। मात्र 2 साल के अंदर XUV 700 के 1 लाख यूनिट को बेचा गया है। आइये जानते हैं इसमें ऐसा क्या है खास जिसके चलते लोग इस मोस्ट फेवरेट कार की लिस्ट में शामिल किए हुए हैं।
लॉन्च होते ही टूट पड़े थे लोग
भारतीय बाजार में ये गाड़ी 2021 आई थी। कंपनी ने 7 अक्टूबर 2021 से बुकिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद से ही इसकी बिक्री में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। आपको बता दें पहली 25,000 बुकिंग पहले दिन के पहले घंटे में की गई थी , जबकि अगले दिन 2 घंटे के मामले में दूसरे 25,000 यूनिट बुक की गईं। वहीं 3 घंटे के अंदर 50 हजार बुकिंग हो गई थी।एडवांस सेफ्टी फीचर्स
XUV700 की बात करें तो महिंद्रा ने इसमें कई तगड़े सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। जिनमें सबसे आधुनिक एडीएएस यानी एडवांस्ड ड्राइवर्स असिस्टेंट सिस्टम टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ड्राइवर ड्रोसनेस डिटेक्शन, कॉर्नरिंग लैंप, 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स से लैस है।मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
XUV 700 को सेफ्टी के मामले में ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार रेटिंग दी है। ये गाड़ी देश की सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल है। XUV 700 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है - एक 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन जो 200hp की पावर और 380Nm की टार्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं।
वहीं दूसरा 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन जो दो स्टेट्स ऑफ ट्यून के साथ पेश किया गया है। लोअर स्टेट यूनिट 155hp और 360Nm की टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि अपर वेरिएंट में यूनिट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 185hp और 420Nm और 450Nm की टॉर्क जेनरेट करती है।