Mahindra XUV300 के दामों में उछाल, जानें कौन-सा मॉडल हुआ सबसे ज्यादा महंगा
Mahindra XUV300 आज के समय में सबसे सुरक्षित SUVs में से एक है जिसे ग्लोबल एनकैप ने 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है। बता दें इस मॉडल को 2019 में ही लॉन्च कर दिया गया था। हालांकि कंपनी ने अब इस गाड़ी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
By Atul YadavEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2022 06:51 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सेफ्टी और स्पेस के लिहाज से बेहतर मानी जानें वाली महिंद्रा की XUV300 कार के दाम कंपनी ने बढ़ा दिए हैं। अब पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस XUV300 SUV की बेस वैरिएंट की कीमत बढ़कर 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) हो गई है, जबकि डीजल पावरट्रेन और AMT गियरबॉक्स से लैस टॉप-एंड 'W8 O DT' ट्रिम लेवल की कीमत अब 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) हो गई है। कुल मिलाकर XUV300 अब 40,000 रुपये महंगी हो गई हैं
XUV300 W6 AMT वैरिएंट हुआ सबसे ज़्यादा महंगाXUV300 के W6 MT वेरिएंट के छोड़कर सभी वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। इन सब में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी डीजल से चलने वाली XUV300 W6 AMT वैरिएंट के दामों में देखी गई है। इस ख़ास वैरिएंट की कीमत में 42,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद अब इसकी कीमत 11.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) हो गई है।
सबसे सुरक्षित SUVs में से एक
आपकों बता दें, Mahindra XUV300 आज के समय में सबसे सुरक्षित SUVs में से एक है, जिसे ग्लोबल एनकैप ने 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है। बता दें इस मॉडल को 2019 में ही लॉन्च कर दिया गया था। हालांकि मॉडल को थोड़ा और कंटेम्प्रेरी बनाने के लिए इसमें बाद में मामूली बदलाव भी किया गया था।
2022 मॉडल में नहीं होंगे 17-इंच Alloy Wheels सब कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में सबसे अधिक कम्पिटेटिव सेगमेंट में से एक है और Mahindra ने Mahindra XUV300 के 2022 मॉडल में लाए टॉप-एंड W8 वेरिएंट को अपडेट किया है। हालांकि, इस नए अपडेट में, Mahindra ने Mahindra XUV300 SUV के टॉप-एंड W8 और W8 (O) ट्रिम लेवल के Alloy Wheels के साइज को कम कर दिया है। यानी कि अब महिंद्रा XUV300 के 2022 मॉडल के टॉप-एंड W8 वेरियंट में आपकों 17-इंच के Alloy Wheels देखने को नहीं मिलेंगे। इसी के साथ टायरों की चौड़ाई भी 215mm से घटाकर 205mm कर दी गई है. हालांकि, ये परिवर्तन sub-4m SUV की fuel economy पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
फीचर्सफ़ीचर्स की बात करें तो 'Mahindra XUV300' अभी भी एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और ऐप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) के साथ 7-इंच Touchscreen Infotainment Unit, Rain-sensing wipers, ऑटो AC, Electric Sunroof, Connected Car Tech जैसी सुविधाओं से लैस है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा XUV300 7 एयरबैग, ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control- TC), कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल (Corner Braking Control) और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर (Front and Rear Parking Sensors) जैसे अच्छी सेफ़्टी सिस्टम दिया गया है।
पेट्रोल-डीज़ल के लिए दो अलग-अलग इंजन उपलब्ध Mahindra XUV300 दो इंजन के साथ आती हैं जिसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों से किसी भी विकल्प के साथ चलाया जा सकता है। पेट्रोल यूनिट 1.2-लीटर टर् इंजन है जिसमें 109bhp की Peak Power और 200Nm का Peak torque है, जबकि डीजल यूनिट 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन में उपलब्ध है, जिसमें 115bhp की पॉवर और 300Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों इंजनों को या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है।