Mahindra XUV400 को मिले 8 नए फीचर्स, कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी; जानिए नए प्राइस और स्पेसिफिकेशन
Mahindra XUV400 के नए अपडेट के साथ 8 फीचर्स मिले हैं। साथ ही कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। Mahindra XUV400 को यांत्रिक रूप से अपरिवर्तित रखा गया है। इसमें अब क्रूज कंट्रोल हिल होल्ड असिस्ट इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम एक बूट लैंप और फॉग लैंप जैसी आठ नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 09 Aug 2023 07:33 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Mahindra ने इस साल की शुरुआत में XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी। कंपनी ने अब इसके टॉप-स्पेक EL वेरिएंट को आठ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है और इसकी कीमत 19.19 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी है। आइए, जान लेते हैं कि इसमें कौन-कौन से नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
Mahindra XUV400 के नए फीचर्स
Mahindra XUV400 को यांत्रिक रूप से अपरिवर्तित रखा गया है। इसमें अब क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक बूट लैंप और फॉग लैंप जैसी आठ नए फीचर्स जोड़े गए हैं।साथ ही इसमें मौजूदा म्यूजिक सिस्टम के साथ दो ट्वीटर भी जोड़े गए हैं। इसके अलावा, Mahindra XUV400 में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, 6 एयरबैग, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स पहले से ही मिलते हैं।
Mahindra XUV400 की बैटरी और मोटर
इस इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट एक्सल-माउंटेड मोटर का उपयोग किया गया है, जो EL ट्रिम में 39.4 kWh मोटर से जुड़ा है। ये 150 एचपी और 310 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो एमआईडीसी द्वारा दावा की गई 456 किमी की रेंज प्रदान करता है। XUV400 मजह 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं, जिनके नाम हैं- फन, फास्ट और फियरलेस।