Mahindra XUV400 EV Booking: महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन, मिली 10000 बुकिंग
Mahindra XUV400 Electric SUV महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को जबरदस्त बुकिंग मिल रही है। इसे दो वेरिएंट में लाया गया है और इसकी अधिकतम रेंज 456 किलोमीटर की है। वहीं जबरदस्त बुकिंग के साथ ही इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है।
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 30 Jan 2023 07:25 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra XUV400 EV SUV: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी नई XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को इसी महीने लॉन्च किया था और आते ही इसने ग्राहकों के दिलों में जगह बना ली। 26 जनवरी को बुकिंग शुरू होने के साथ ही इसकी जबरदस्त मांग देखने को मिली। महज पांच दिन के भीतर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दस हजार से भी ज्यादा लोगों ने बुक किया है। वहीं, इसे दो वेरिएंट ईसी और ईएल में उपलब्ध कराया गया है।
XUV400 EV की बुकिंग
महिंद्रा ने XUV400 SUV के लिए बुकिंग विंडो 21, 000 रुपये के साथ शुरू किया था, जिसमें पहले 5,000 कारों की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 18.99 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसे भारत के 34 शहरों में उपलब्ध कराया जा रहा है।बढ़ गई वेटिंग पीरियड
महिंद्रा XUV400 ईएल वेरिएंट की डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होने वाली थी, जबकि ईसी वेरिएंट की डिलीवरी आगामी त्योहारी सीजन के दौरान किये जाने की बात कही गई थी। हालांकि, अब इसकी जबरदस्त बुकिंग को देखते हुए अभी ही XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड सात महीने के लिए बढ़ गया है।
XUV400 EV की पावर
बैटरी रेंज की बात करें तो महिंद्रा XUV400 में 34.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। हाई-स्पेक EL वेरिएंट 39.4 kWh बैटरी पैक से लैस है। साथ ही इसे दो चार्जिंग विकल्प में पेश किया गया है, जो 3.3 kW चार्जिंग ऑप्शन और 7.2 kW चार्जिंग ऑप्शन है।रेंज की बात करें तो टॉप स्पेक ईएल वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 456 किलोमीटर की रेंज दे सकता हैम जबकि ईसी वेरिएंट 375 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकता है । दोनों वेरिएंट अधिकतम 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि Mahindra ने इसकी लॉन्चिंग के एक साल के भीतर XUV400 की 20,000 यूनिट डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ें-बार-बार कार की विंडशील्ड टूटने से हो गए हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्सकार में म्यूजिक सिस्टम लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, हो न जाएं ठगी के शिकार