लॉन्च हुई Mahindra की XUV400 SUV, शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
Mahindra XUV400 SUV को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाया जा रहा है। जनवरी 2023 के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। आइए महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जानते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 16 Jan 2023 08:27 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra XUV400: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आखिरकार सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी400 की कीमत की घोषणा कर दी।यह कार एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आधारित है। दो अलग-अलग वेरिएंट्स, ईसी और ईएल में उपलब्ध महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की कीमत 15.99 लाख रुपये और 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहली 5,000 बुकिंग के लिए शुरुआती कीमत है। Mahindra ने यह भी दावा किया कि लॉन्च के एक साल के भीतर उसका लक्ष्य XUV400 की 20,000 यूनिट डिलीवर करना है।
एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी और इसे पूरे भारत में चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में XUV400 को पूरे भारत के 34 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। XUV400 EL के लिए डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होगी और XUV400 EC के लिए दिवाली के त्योहारी सीजन के दौरान।
पांच रंग और तीन वेरिएंट में आएगी एसयूवी
मिली जानकारी के मुताबिक, Mahindra XUV400 को पांच कलर ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है। इसमें ग्राहकों को अर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, नेपाली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे और इन्फिनिटी ब्लू जैसे रंगों का विकल्प मिलता है। यह बेस, ईपी और ईएल के तीन वेरीएंट्स में ऑफर की जाएगी।