Move to Jagran APP

Mahindra XUV500 vs Tata Safari Storme: यहां जानें कौन सी SUV है ज्यादा पावरफुल

आज हम आपको Mahindra XUV500 और Tata Safari Storme के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी SUV बेस्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Fri, 25 Oct 2019 01:54 PM (IST)
Hero Image
Mahindra XUV500 vs Tata Safari Storme: यहां जानें कौन सी SUV है ज्यादा पावरफुल
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं, जिसके चलते देश और दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक एसयूवी रेंज की पेशकश करती हैं। आज हम आपको भारतीय बाजार में दो लोकप्रिय एसयूवी Mahindra XUV500 और Tata Safari Storme के बारे में बता रहे हैं। अगर आपका इन दोनों में से किसी एसयूवी को खरीदने का प्लान है तो इन दोनों एसयूवी के बीच का कंपेरिजन पढ़कर आप तय कर सकते हैं कि कौन सी एसयूवी आपके लिए फिट रहेगी।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Mahindra XUV500 में 2179 cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 155 Bhp की पावर और 2800 Rpm पर 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा सफारी स्टॉर्म में 2179 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 138 Bhp की पावर और 320 Nm का टार्क जनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Mahindra XUV500 की लंबाई 4585mm, ऊंचाई 1785mm, चौड़ाई 1890mm, व्हीलबेस 2700mm, कुल वजन 2510 किलो, टर्निंग रेडिएस 5.6 मीटर और 70 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन के मामले में Tata Safari Storme की लंबाई 4655mm, चौड़ाई 1855/1965 mm, ऊंचाई 1922 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm, व्हीलबेस 2650 mm और 63 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Mahindra XUV500 के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क एंड कैलिपर टाइप और रियर में डिस्क और कैलिपर टाइप दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Tata Safari Storme के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो Mahindra XUV500 के फ्रंट में McPherson Type with Anti-Roll Bar और रियर में Multilink type with Anti-Roll Bar सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन की बात करें तो Tata Safari Storme के फ्रंट में Double wishbone type with coil spring over shock absorber और रियर में Coil spring type 5 link rigid axle suspension सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Mahindra XUV500 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,22,036 रुपये है।

कीमत की बात करें तो Tata Safari की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 11,09,005 रुपये है।

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान