Mahindra XUV700 Unveil Today: महिन्द्रा एक्सयूवी 700 के बारे में ये बातें जानना है जरूरी
Mahindra XUV700 एक हाईटेक एसयूवी है जिसे भारत में बेहतरीन फीचर्स के साथ उतारा जाने वाला है। इस दमदार एसयूवी को भारत में अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी लगातार इस एसयूवी के फीचर्स का खुलासा कर रही है
By Vineet SinghEdited By: Updated: Sat, 14 Aug 2021 03:22 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra XUV700 unveil today: भारत में आज Mahindra XUV700 की ग्लोबल अनवीलिंग की जाने वाली है। लंबे समय से इस दमदार एसयूवी का इंतजार किया जा रहा है। Mahindra XUV700 एक हाईटेक एसयूवी है जिसे भारत में बेहतरीन फीचर्स के साथ उतारा जाने वाला है। इस दमदार एसयूवी को भारत में अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी लगातार इस एसयूवी के फीचर्स का खुलासा कर रही है और अब आज अनवीलिंग से पहले हम आपको इस दमदार एसयूवी की कुछ खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इंजन और पावरमहिंद्रा XUV700 में सेगमेंट के सबसे शक्तिशाली पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे। इसका पेट्रोल वर्जन 200bhp, 2.0L टर्बो मोटर के साथ आएगा और डीजल मॉडल 185bhp, 2.2L mHawk टर्बो यूनिट का इस्तेमाल करेगी। दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो नई महिंद्रा 7-सीटर एसयूवी भी माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है।
इन फीचर्स से होगी लैसएलेक्सा एआई: Mahindra XUV700 हैंड्सफ्री कमांड इंटीग्रेशन के लिए एलेक्सा वॉयस एआई के साथ आने वाला भारत का पहला वाहन भी होगा। एलेक्सा एआई का की मदद से ड्राइवर या अंदर बैठा व्यक्ति विंडो और सनरूफ को नियंत्रित करने, तापमान को समायोजित करने, म्यूजिक ट्रैक बदलने, ट्रैफिक की निगरानी करने या यहां तक कि वॉयस कमांड जारी करके घर पर कम्पैटिबल इक्विपमेंट्स को नियंत्रित करने जैसी सुविधाओं का उपयोग करता है। एलेक्सा की मदद से आप अपनी ड्राइव को और ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं। आप स्टीयरिंग से ध्यान भटकाए बगैर आसानी से कार में चल रही गतिविधियों को कंट्रोल कर सकते हैं वो भी महज वॉइस कमांड दिए बगैर।
ऑटो बूस्टर हेडलैम्प: Mahindra XUV700 को कंपनी एक ऐसे फीचर के साथ उतारने जा रही है जो सेगमेंट में पहली बार ऑफर किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से आप रात के समय भी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। दरअसल महिंद्रा एक्सयूवी700 में ऑटो बूस्टर हेडलैम्प भी शामिल किए गए हैं जो एक्सयूवी 700 को रात में को ड्राइविंग करने के दौरान और ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं। इस फीचर की बात करें तो जब भी ड्राइवर रात के समय ड्राइविंग करने के दौरान 80 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पार करेगा तो बेहतर विजिबिलिटी के लिए बूस्टर हेडलैम्प अपने आप ही हेडलाइट की रौशनी को बूस्ट कर देंगे जिससे मोड़ पर मुड़ते समय या पूरी ड्राइविंग के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत ना आए। ये फीचर्स कार में बैठे हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह सुविधा रात में ड्राइविंग के दौरान कार और यात्रियों की दोनों की सुरक्षा में सुधार करेगी।
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम: XUV700 में लेवल वन ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया जाएगा। ये सेगमेंट फर्स्ट फीचर है जो अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन,ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और लेन-लीप असिस्ट जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है।स्मार्ट फ़िल्टर टेक्नोलॉजी: आजकल कई कारों में एयर प्यूरीफायर ऑफर किया जा रहा है जो केबिन की एयर को साफ़ करने का काम करता है। नई Mahindra XUV700 में भी केबिन की एयर को साफ़ करने के लिए एसयूवी में स्मार्ट फ़िल्टर तकनीक ऑफर की जाएगी जिसका खुलासा हाल ही में कंपनी ने किया है। मौजूदा हालातों को देखते हुए ये एक बेहद ही ख़ास तकनीक है। इसकी मदद से एसयूवी का केबिन अंदर बैठे हुए लोगों के लिए एक बेहतरीन स्पेस बन जाएगा क्योंकि ये स्मार्ट फ़िल्टर तकनीक केबिन की एयर को पूरी तरह से साफ़ कर देगी। कार के बाहर कितना भी प्रदूषण क्यों ना हो लेकिन एसयूवी के अंदर बैठते ही आपको बेहतरीन एयर क्वालिटी मिलेगी जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
एक्स्पेक्टेड प्राइजजैसा कि महिंद्रा एक्सयूवी 700 को अपने सेगमेंट की सबसे जोरदार एसयूवी बनाने के लिए कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स और इंजन को शामिल किया है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि इसकी कीमत 20 से 25 लाख के बीच हो सकती है।