Move to Jagran APP

Mahindra ने वेबसाइट से हटाई यह 7 सीटर गाड़ी, मारुति Ertiga और Kia Carens को देती थी टक्‍कर

Mahindra भारतीय बाजार में Scorpio से लेकर XUV700 जैसी कई दमदार एसयूवी को ऑफर करती है। कंपनी की ओर से हाल में ही वेबसाइट से 7 सीटर गाड़ी को हटा दिया है। महिंद्रा की ओर से किस गाड़ी को हटाया गया है। कंपनी की ओर से किस तरह के फीचर्स और इंजन को इसमें दिया जाता था। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Wed, 03 Jul 2024 06:00 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 06:00 PM (IST)
Mahindra ने एमपीवी सेगमेंट में पेश की जाने वाली Marazzo को वेबसाइट से हटा दिया गया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एसयूवी सेगमेंट में कई बेहतरीन उत्‍पादों को ऑफर करने वाली Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में एक गाड़ी को हटा दिया गया है। कंपनी की ओर से अपनी वेबसाइट से किस गाड़ी को हटाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

किस गाड़ी को वेबसाइट से हटाया

महिंद्रा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से एमपीवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Marazzo को हटा दिया है। कंपनी इस एमपीवी को सात सीटों के विकल्‍प के साथ ऑफर करती थी। वेबसाइट से हटाए जाने के बाद माना जा रहा है कि इसे डिस्‍कंटीन्‍यू कर दिया गया है।

क्‍यों हटाई गाड़ी

करीब एक साल से इस गाड़ी की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही थी। मई 2024 में भी इसकी सिर्फ 16 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। उससे पहले April 2024 में इसकी 20, मार्च और फरवरी में 51-51, जनवरी 2024 में सिर्फ 32 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी।

यह भी पढ़ें- Car Tips: बारिश में करनी है कार की सवारी, तो इन पांच तरीकों से करें तैयारी, नहीं होगी परेशानी

कितना दमदार इंजन

महिंद्रा की ओर से Marazzo एमपीवी में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन दिया जाता था। जिससे गाड़ी को 121 बीएचपी और 300 न्‍यूटन्‍ मीटर का टॉर्क मिलता था। इसमें कंपनी की ओर से छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स को दिया जाता था।

क्‍या थी खासियत

Mahindra Marazzo में कंपनी की ओर से रियर एसी वेंट, सेकेंड रो में कैप्‍टन सीट्स, वन टच टंबल, रियर सन ब्‍लाइंड, स्‍टेयरिंग कंट्रोल्‍स, ड्यूल टोन इंटीरियर, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, की-लैस एंट्री, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कुछ फीचर्स को दिया जाता था। इस गाड़ी को लैडर फ्रेम चेसिस पर बनाया जाता था।

किसे मिलती थी चुनौती

महिंद्रा की मराजो को सात सीटों के विकल्‍प के साथ लाया जाता था। ऐसे में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला मारुति Ertiga और Kia Carens के साथ होता था।

यह भी पढ़ें- भारत आई Land Rover की सबसे ताकतवर एसयूवी Defender Octa, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.