Move to Jagran APP

Maruti Suzuki की हुई ताबड़तोड़ सेल, 6 महीनों में पार किया 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा

इंडो-जापानी निर्माता ने पिछले महीने 21403 इकाइयों के मुकाबले 22511 इकाइयों का निर्यात किया है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मारुति सुजुकी ने अप्रैल और सितंबर 2023 के बीच छह महीने की अवधि में 1050085 यूनिट दर्ज की हैं। अप्रैल से सितंबर की अवधि में घरेलू बिक्री 814509 यूनिट की तुलना में 888603 यूनिट रही जबकि निर्यात 132632 इकाइयों की तुलना में 132542 यूनिट रहा।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 02 Oct 2023 01:36 PM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki ने केवल 6 महीने में 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा छुआ है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने सितंबर 2023 के महीने में कुल 1,81,343 यूनिट बिक्री के साथ पिछले साल की समान अवधि में 1,76,306 यूनिट के मुकाबले 2.9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा मारुति सुजुकी ने पिछले 6 महीने में 10 लाख से अधिक कार बेचने का रिकार्ड हासिल किया है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

6 महीने में 10 लाख के पार पहुंची बिक्री

इंडो-जापानी निर्माता ने पिछले महीने 21,403 इकाइयों के मुकाबले 22,511 इकाइयों का निर्यात किया है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मारुति सुजुकी ने अप्रैल और सितंबर 2023 के बीच छह महीने की अवधि में 10,50,085 यूनिट दर्ज की हैं। पहली बार केवल छह महीनों में दस लाख यूनिट को पार करने की उपलब्धि ब्रांड के हाल ही में लॉन्च किए गए मॉडलों के अच्छे स्वागत को रेखांकित करती है।

यह भी पढ़ें- अरे वाह! इस जुनूनी बालक ने Alto 800 को बना दिया Rolls Royce-esque, देखें वीडियो

नए माडलों की जबरदस्त मांग

पिछले दो वर्षों में, मारुति सुजुकी लॉन्च की होड़ में रही है और एसयूवी पोर्टफोलियो को बड़े पैमाने पर मजबूत किया गया है, जिससे एसयूवी क्षेत्र में बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि हुई है। फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप, दूसरी पीढ़ी की ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी और ग्रैंड विटारा मिडसाइज एसयूवी जैसे मॉडलों ने वास्तव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

ऑल्टो और एस-प्रेसो का प्रदर्शन

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर की अवधि में घरेलू बिक्री 8,14,509 यूनिट की तुलना में 8,88,603 यूनिट रही, जबकि निर्यात 1,32,632 इकाइयों की तुलना में 1,32,542 यूनिट रहा। ऑल्टो और एस-प्रेसो की कुल मिलाकर 10,351 यूनिट की बिक्री हुई। यूवी रेंज में अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल6 शामिल हैं। इन्होंने संयुक्त रूप से कुल 59,271 यूनिट रिकॉर्ड की हैं, जबकि ईको मिनीवैन ने पिछले महीने 11,147 यूनिट पोस्ट कीं।

यह भी पढ़ें- JLR 2030 तक भारतीय बाजार में पेश करेगी 8 नई Battery EVs, कंपनी ने बताया फ्यूचर प्लान