Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इन पॉपुलर गाड़ियों को जल्द मिल सकता है सीएनजी वेरिएंट, क्या आपकी फेवरेट कार है शामिल?

भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसका अनुमान हम सितंबर के महीने में होने वाली बिक्री से लगा सकते है। वहीं अब कार बनाने वाली कंपनियां एसयूवी सीएनजी भी लेकर आने वाली हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 01:22 PM (IST)
Hero Image
इन पॉपुलर गाड़ियों को जल्द मिल सकता है सीएनजी वेरिएंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए एक सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो आप कुछ समय तक इंतजार कर लें। भारत में दो प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां अपने  सीएनजी मॉडल्स को अब कुछ ही दिनों के भीतर लॉन्च करने वाली हैं। ये कंपनियां हैं टाटा और मारुति।

बढ़ रही है सीएनजी कारों की डिमांड

दिन पर दिन सीएनजी महंगा होने के बावजूद सीएनजीकारों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। टाटाऔर मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लेकर आने वाली हैं। 

Tata Nexon CNG

भारतीय बाजार में अब कुछ ही दिनों में टाटा, नेक्सन का सीएनजी वैरिएंट लेकर आने वाली है। आपको बता दें कि Tata Nexon CNG को समान 1.2L रेवोट्रॉन टर्बो इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। ये वर्तमान में सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक मानी जाती है। इसकी टक्कर  Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300, Nissan Magnite, और Renault Kiger से होगी। टाटा मोटर्स वर्तमान में केवल दो सीएनजी कारें बेच रही है और जल्द ही पंच सीएनजी और नेक्सन सीएनजी सहित कई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।

Maruti Suzuki Brezza CNG

लॉन्च से पहले ही इस कार से जुड़ी कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। कंपनी इसे अब कुछ दिनों में लॉन्च कर सकती है। इसमें केवल 1.5L K15C पेट्रोल इंजन होगा या तो इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा जा सकता है। लेकिन ब्रेजा सीएनजी में सिंगल इंजन टाइप मिलने की उम्मीद है। उम्मीद ये की जा रही है कि नई ब्रेजा सीएनजी मैनुअल और साथ ही स्वचालित गियरबॉक्स के साथ आ सकती है। वहीं नए ब्रेजा के सभी वेरिएंट को सीएनजी वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर Tata Nexon, Mahindra XUV300, Kia Sonet, Hyundai Venue और अन्य सब-4m कॉम्पैक्ट SUV से है।

ये भी पढ़ें- 

Car Tyre pressure : हर मौसम के हिसाब से बदलता है आपके कार का टायर प्रेशर! कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान

कंपनी के अधिकारिक लॉन्च से पहले ही लीक हुई मारुति की इस धांसू सीएनजी कार की इंफॉर्मेशन