Maruti Suzuki ने 87,599 गाड़ियों को करेगी रिकॉल, आई ये बड़ी खराबी
प्रभावित कारों में 5 जुलाई 2021 और 15 फरवरी 2023 की अवधि के दौरान निर्मित एस-प्रेसो और ईको शामिल हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 24 जुलाई 2023 को जारी एस-रिकॉल नोटिस की कुल 87599 इकाइयों के लिए एक रिकॉल नोटिस जारी किया है जो इन मॉडलों के मालिकों को भेजा जा रहा है। इस खबर के माध्यम से रिकॉल के अर्थ के बारे में भी बताएंगे।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 25 Jul 2023 03:14 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति ने S-Presso, Eeco की 87,599 गाड़ियों को रिकॉल किया है। ये रिकॉल स्टेयरिंग टाई रॉड में खराबी के कारण है। गौरतलब है कि पिछले साल मारुति सुजुकी ने वैगनआर और बलेनो की 1.34 लाख यूनिट्स के लिए रिकॉल नोटिस जारी किया था। इन्हें फ्यूल पंप में खराबी के कारण वापस मंगाया गया था।
इन वाहन मालिकों को भेजा जा रहा है नोटिस
यह रिकॉल स्टीयरिंग टाई रॉड में संभावित खराबी के कारण किया गया है। यदि यह टूट जाता है तो यह स्टीयरिंग और हैंडलिंग दोनों को प्रभावित कर सकता है। प्रभावित कारों में 5 जुलाई 2021 और 15 फरवरी 2023 की अवधि के दौरान निर्मित एस-प्रेसो और ईको शामिल हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 24 जुलाई, 2023 को जारी एस-रिकॉल नोटिस की कुल 87,599 इकाइयों के लिए एक रिकॉल नोटिस जारी किया है, जो इन मॉडलों के मालिकों को भेजा जा रहा है।