जमकर बिकी Maruti की ये हैचबैक कार, लोगों को खूब पसंद आया इसका फेसलिफ्ट वर्जन, जानें इसमें क्या कुछ है खास
Maruti Baleno यह कार पिछले साल से ही भारतीय बाजार में मौजूद है लेकिन जब से इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया है तब से इसकी बिक्री और भी बढ़ गई है। इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। जो 90 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सीएनजी वर्जन भी आता है। इस कार में कई फीचर्स मिलते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 11 Oct 2023 07:57 AM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन मार्केट में गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री चल रही है हैचबैक और एसयूवी से लेकर 7 सीटर एसयूवी कारों तक सभी सेगमेंट की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है। लेकिन हैचबैक कारों की बिक्री में भी पिछले महीने काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज हम आपके लिए उसी हैचबैक कार में से एक की जानकारी लेकर आए हैं। जिसने बिक्री में लगातार कई महीनों से अपना जलवा बिखेरा है और लोगों को यह कार काफी पसंद भी आई है।
Maruti Baleno
आपकी जानकारी के लिए बता दें , हम बात मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक की कर रहे हैं। चलिए आपको इसके फीचर्स इंजन के बारे में बताते हैं। यह कार पिछले साल से ही भारतीय बाजार में मौजूद है लेकिन जब से इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया है तब से इसकी बिक्री और भी बढ़ गई है। पिछले महीने सितंबर में इस कार की कुल 18,417 यूनिट्स की सेल हुई थी। वहीं अगस्त में 18,516 यूनिट्स यूनिट्स की सेल हुई थी।
Maruti Baleno इंजन
इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। जो 90 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सीएनजी वर्जन भी आता है। इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। ये पेट्रोल में 22.94 kmpl और सीएनजी में 30.61km/kg की माइलेज देती है।