Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट में Maruti ने सबको पछाड़ा, पूरे सेगमेंट में हुई कुल 26 प्रतिशत की बढ़त

बीते तिमाही पैसेंजर वाहनों की मांग मेंं काफी बढ़ोतरी देखी गई। अप्रैल से जून तिमाही के दौरान इनके निर्यात में कुल 26 प्रतिशत का उछाल देखा गया । इसमें सबसे ज्यादा निर्यात करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी रही जबकि दूसरा स्थान हुंडई को मिला।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 09:45 PM (IST)
Hero Image
बीते तिमाही पैसेंजर वाहनों के निर्यात में आया उछाल, देखें पूरी रिपोर्ट

 नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बीते तिमाही के पैसेंजर वाहनों के निर्यात के आंकड़े आ गए हैं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में पैसेंजर वाहनों का निर्यात 1,60,263 यूनिट्स का था जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इस तिमाही में 1,27,083 यूनिट्स के आंकड़े पर था। इस तरह अप्रैल-जून तिमाही में पैसेंजर वाहनों के निर्यात में 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। खास बात है कि इसमें सबसे ज्यादा निर्यात करने वाली कंपनी Marutui Suzuki रही।

Marutui Suzuki के निर्यात के आंकड़े

मारुति सुजुकी इंडिया ने इस साल अप्रैल-जून तिमाही में पैसेंजर वाहनों के कुल 68,987 यूनिट्स का निर्यात किया जो पिछले साल 45,056 यूनिट्स था। इस तरह मारुति ने कुल 53 प्रतिशत की निर्यात में बढ़त हासिल की है। अकेले जून, 2022 में मारुति ने कुल 23,833 यूनिट्स का निर्यात किया जो कि पिछले साल इस दौरान 17,020 यूनिट्स था। इस तरह कंपनी को निर्यात में जबरदस्त 40 प्रतिशत का मुनाफा हुआ।

वहीं, दूसरी सबसे ज्यादा निर्यात करने वाली कंपनी हुंडई रही जिसने 34,520 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, किआ इंडिया तीसरी सबसे ज्यादा निर्यात करने वाली कंपनी रही। इसने बीते तिमाही कुल 21,459 यूनिट्स का निर्यात किया था।

मारुति की ये गाड़ियां बिकी सबसे ज्यादा

मारुति की सबसे ज्यादा पैसेंजर कारों की बिक्री में कुछ चुनिंदा मॉडल्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके टॉप निर्यात मॉडल में बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेजा शामिल हैं। बता दें कि मारुति की गाड़ियां लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट कंट्री और पड़ोसी देशों में बेची जाती है।

पैसेंजर वाहनों के कुल निर्यात में भी आया उछाल

सियाम के रिपोर्ट के अनुसार, तिमाही के दौरान पैसेंजर वाहनों का कुल निर्यात 1,04,400 यूनिट्स रहा, जिससे सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 88 प्रतिशत की बढ़त रही। वहीं, इस दौरान यूटिलिटी वाहनों का निर्यात 18 प्रतिशत से बढ़कर 55,547 यूनिट्स रहा। इसी तिमाही में वैन का निर्यात सालाना आधार पर घटकर 316 यूनिट्स पर आ गया जो कि एक साल पहले इस अवधि में 588 यूनिट्स था।