Maruti Black Edition Launch: Swift, WagonR और Brezza जैसी कारों पर ठहर जाएगी नजर, 'बोल्ड ब्लैक' हुई पूरी रेंज
Maruti Black Edition Arena Cars मारुति ने अपने ब्लैक एडिशन कारों को लॉन्च कर दिया है। इस बार एरिना ब्रांड के मॉडल्स को इसमें शामिल किया गया है जबकि Nexa कारों के ब्लैक एडिशन पहले ही पेश किए जा चुके हैं। (जागरण फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 10 Feb 2023 06:36 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Black Edition Cars: वाहन निर्माता कंपनी इन दिनों मारुति सुजुकी भारत में अपनी 40वीं वर्षगांठ मना रही है। इस खुशी में कंपनी ने एरिना ब्रांड (Arena Brand) के तहत आने वाली कारों को 'बोल्ड ब्लैक' थीम दिया है। इससे Alto K10, Wagon R, Swift, Celerio, S-Presso, Dzire, Ertiga और Brezza जैसी कारें अब ब्लैक एडिशन (Black Edition) में लॉन्च की गई हैं।
मिला नया ब्लैक कलर
मारुति की एरिना कारों को नया पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर विकल्प मिला है। मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि ग्राहकों के लिए एरिना ब्लैक लिमिटेड एडिशन कारों को पेश करते हुए कंपनी को खुशी हो रही है। ब्लैक लिमिटेड एडिशन मॉडल रेंज के आने से मोबिलिटी में डायनामिक अप्रोच जुड़ा है।क्या होंगी कीमतें
Swift और Brezza जैसी कारों के ब्लैक एडिशन भले ही एक लिमिटेड एडिशन के तौर पर आए हैं, लेकिन इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी कि इन नए एडिशन को पुराने दाम पर ही लिया जा सकेगा।