Move to Jagran APP

Compact SUV: October 2024 में Maruti की Brezza SUV को किया सबसे ज्‍यादा पसंद, जानें Top-5 में कौन हुआ शामिल

भारतीय बाजार में Compact SUV सेगमेंट की सबसे ज्‍यादा बिकी होती है। इस सेगमेंट में Tata Maruti से लेकर Hyundai Kia Nissan Mahindra जैसी वाहन निर्माता अपने बेहतरीन उत्‍पादों को ऑफर करती हैं। October 2024 के दौरान किस कंपनी की किस एसयूवी की सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई हैं और कौन-कौन सी SUV Top-5 लिस्‍ट में शामिल हुई हैं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 12 Nov 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
October 2024 में किन Compact SUV की मांग रही। पढ़ें पूरी खबर।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Compact SUV सेगमेंट में हर महीने बड़ी संख्‍या में बिक्री होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक October 2024 के दौरान किस कंपनी की किस एसयूवी की कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। कौन सी एसयूवी Top-5 लिस्‍ट में शामिल हुई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

पहले नंबर पर रही Maruti Brezza

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Compact SUV सेगमेंट में Brezza को ऑफर किया जाता है। लंबे समय से इस एसयूवी को भारत में काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। यह एसयूवी कंपनी की सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी की लिस्‍ट में शामिल है। बीते महीने इस एसयूवी की 16565 यूनिट्स की बिक्री हुई। जिसके बाद यह Top-5 लिस्‍ट में पहले नंबर पर रही। भारत में इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 8.34 लाख रुपये से हो जाती है।

दूसरे नंबर पर रही Tata Nexon

बीते महीने बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर Tata Motors की ओर से ऑफर की जाने वाली Nexon एसयूवी रही। October 2024 के दौरान टाटा नेक्‍सन की 14759 यूनिट्स की बिक्री हुई। बाजार में इसकी कीमत की शुरूआत 7.99 लाख रुपये से हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq Vs Maruti dzire: 4 मीटर से छोटी SUV या Compact Sedan.. दो नई गाड़ियां एक नई सोच

तीसरे नंबर पर आई Kia Sonet

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में सोनट को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की इस एसयूवी को भी बीते महीने के दौरान 10901 लोगों ने खरीदा है। Top-5 कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की लिस्‍ट में इस एसयूवी का नंबर तीन रहा। इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत आठ लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Mahindra XUV 3XO की भी रही मांग

भारत की एक और वाहन निर्माता Mahindra की ओर से भी Compact SUV सेगमेंट में XUV 3XO को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी को अप्रैल 2024 में ही लॉन्‍च किया गया था और जून 2024 से डिलीवरी को शुरू किया गया था। बीते महीने इस एसयूवी को 9699 यूनिट्स को लोगों ने खरीदा। इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Top-5 में शामिल रही Hyundai Venue

एक और साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से Venue को भी इसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। टॉप-5 की लिस्‍ट में वेन्‍यू भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। October 2024 के दौरान इस एसयूवी की 9562 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस एसयूवी को 7.94 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

कैसा रहा अन्‍य का हाल

Top-5 के अलावा Renault Kiger को 3119 लोगों ने खरीदा और Nissan Magnite एसयूवी की बीते महीने 1053 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

यह भी पढ़ें- दिसंबर में लॉन्‍च होगी Kia Syros नई एसयूवी, कंपनी ने किया नाम का एलान, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स