जनवरी 2023 में खूब बिकीं Maruti की गाड़ियां, ब्रिकी में हुई कुल 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने ऑल्टो और एस - प्रेसो सहित कई छोटी कारों की ब्रिकी पिछले महीने 18634 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 25446 यूनिट्स की सेल हुई है।जनवरी में कुल बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 01 Feb 2023 03:50 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति की गाड़ियों की डिमांड सबसे अधिक रहती है। इसका साफ असर हम सेल्स रिपोर्ट में देख सकते हैं। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जनवरी में कुल बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कुल 1,72,535 यूनिट्स की सेल की है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने साल भर पहले की अवधि में कुल 1,54,379 यूनिट्स की सेल की थी। कुल घरेलू यात्री वाहन की बिक्री पिछले साल इसी अवधि में 1,36,442 यूनिट्स की तुलना में 1,55,142 यूनिट्स रही, जो कि कुल 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी विपणन और बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि दिसंबर में उच्च खुदरा बिक्री के कारण उद्योग की शुरुआत कम नेटवर्क स्टॉक के साथ हुई।
कंपनी का बयान
उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि घटती हुई इन्वेंट्री के कारण रिटेल में थोड़ी सी कमी रही, जिससे नेटवर्क स्टॉक 1.84 लाख यूनिट तक पहुंच गया । इसके साथ ही उन्होने बताया कि आपूर्ति की स्थिति के कारण प्रोडक्सन में बाधा अभी भी बनी हुई है, जिसके कारण थोक बिक्री के साथ-साथ खुदरा बिक्री में भी कुछ नुकसान हुआ है। उन्होंने इसपर कहा कि ये समस्या कुछ महीने तक ऐसे ही बनी रहेगी।छोटी कारें
ऑल्टो और एस - प्रेसो सहित कई छोटी कारों की ब्रिकी पिछले महीने 18,634 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 25,446 यूनिट्स की सेल हुई है। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री एक साल पहले के महीने में 71,472 यूनिट्स की तुलना में बढ़कर 73,840 यूनिट्स हो गई।