WagonR और Celerio सहित Maruti की ये कारें हुई महंगी, पहले से कितनी बदल गई कीमत?
Maruti Suzuki ने WagonR और Celerio सहित रेंज की सभी कारों को महंगा कर दिया है। नए वित्त वर्ष के आ जाने के बाद मारुति सुजुकी ने 1 अप्रैल 2023 से अपनी पूरी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 10 Apr 2023 05:30 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगातार बढ़ रही कारों की मांग के साथ उनकी कीमतों पर भी बढ़ावा हो रहा है। हाल ही में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकनी कारों में शामिल WagonR और Celerio के दाम में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने Maruti Suzuki WagonR और Celerio के सभी वेरिएंट को 1,500 रुपये महंगा कर दिया है। क्या है पूरी खबर, आइए आपको बताते हैं।
WagonR और Celerio की नई कीमतें
नए वित्त वर्ष के आ जाने के बाद मारुति सुजुकी ने 1 अप्रैल, 2023 से अपनी पूरी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके चलते WagonR और Celerio के सभी वेरियंट की कीमतों में 1,500 की महंगाई हुई है।आपको बता दें कि Maruti Suzuki WagonR LXi वेरिएंट के लिए 5.54 लाख रुपये से शुरू होती थी और हाई-स्पेक ZXi + AT वेरिएंट के लिए 7.42 लाख रुपये तक जाती थी। मूल्य वृद्धि के बाद, वैगनआर की कीमत अब 5.56 लाख रुपये से शुरू होती है और भारतीय बाजार में 7.44 लाख रुपये तक जाती है। आपको बता दें कि ये कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।वहीं दूसीर ओर Maruti Suzuki Celerio भी भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स - LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है। कार के दाम में 1500 रुपये की वृध्दि हो जाने के बाद मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत अब 5.38 लाख रुपये से लेकर 7.16 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।