Move to Jagran APP

Maruti Dzire 2024 कल होगी लॉन्‍च, नए लुक्‍स के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन, कितनी होगी कीमत

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। कंपनी की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में Maruti Dzire को ऑफर किया जाता है। कंपनी इस गाड़ी की नई जेनरेशन को कल (11 नवंबर 2024) को लॉन्‍च कर देगी। इसमें क्‍या बदलाव किए जाएंगे। कितनी कीमत पर इसे लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 10 Nov 2024 12:29 PM (IST)
Hero Image
Maruti Dzire 2024 को भारतीय बाजार में कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में Maruti Dzire को ऑफर किया जाता है। सोमवार को इस कार की नई जेनरेशन को देश में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स और इंजन को ऑफर किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कल होगी लॉन्‍च

मारुति की ओर से सब कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली कार Maruti Dzire 2024 की नई जेनरेशन को सोमवार को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद यह गाड़ी देखने में काफी आकर्षक हो गई है। साथ ही कई नए फीचर्स के साथ यह अपने सेगमेंट की अन्‍य कारों को कड़ी चुनौती देगी।

यह भी पढ़ें- Car Finance Plan: 2 लाख रुपये की Down Payment के बाद लाएं Maruti Wagon R CNG का बेस वेरिएंट, जाएगी कितनी EMI

कितना दमदार इंजन

मारुति की ओर से नई जेनरेशन डिजायर में 1.2 लीटर का नया Z सीरीज इंजन दिया जाएगा। इससे इसे 60 किलोवाट की पावर और 111.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ 5स्‍पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया जाएगा। साथ ही इसमें सीएनजी का विकल्‍प भी मिलेगा।

मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

मारुति की ओर से नई जेनरेशन डिजायर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसके अलावा इसके डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। अब देखने में यह पहले से ज्‍यादा प्रीमियम नजर आएगी। इसके साथ ही इसमें सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, छह एयरबैग, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, नई टेल लाइट्स सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे।

कितनी होगी कीमत

कंपनी की ओर से अभी सिर्फ डिजायर की नई जेनरेशन को 11 हजार रुपये में बुक (2024 Maruti Dzire Pre-Booking) करवाया जा सकता है। लॉन्‍च के समय ही इसकी कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत सात लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

किनसे होगा मुकाबला

मारुति की ओर से डिजायर की नई जेनरेशन को भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। इस सेगमेंट में टाटा की ओर से टिगोर को ऑफर किया जाता है। इसके अलावा हुंडई की ओर से ऑरा और होंडा की ओर से अमेज की बिक्री की जाती है। इन सभी कारों के साथ मारुति डिजायर 2024 का सीधा मुकाबला होगा। हालांकि डिजायर की नई जेनरेशन के लॉन्‍च के एक महीने बाद चार दिसंबर को होंडा भी अमेज की नई जेनरेशन को कई बदलावों के साथ लॉन्‍च कर देगी।

यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq Vs Maruti Brezza: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी है बेहतर