Move to Jagran APP

बड़ी फैमिली के लिए खरीदें ये 7 सीटर कार, कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू; इन दमदार फीचर्स से लैस है गाड़ी

भारत की बेस्ट सेलिंग एमपीवी अर्टिगा में फीचर्स के तौर पर 7-इंच स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट सुजुकी कनेक्ट स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी सीट बैक रिक्लाइनर और फ्लैट फोल्ड ऑप्शन क्रूज़ कंट्रोल मिलता है। इस कार की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होकर 13.08 लाख रुपये तक जाती है।इस कार में 1.5 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 19 Oct 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
कार की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद है। अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो 7 सीटर कार भी उपलब्ध है और छोटी है तो 4 से 5 सीटर कार भी मार्केट में मौजूद है। बजट के हिसाब से आपके पास कई ऑप्शन मौजूद है। क्या आप भी अपने फैमली के लिए एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जिसमें एक तो पर्याप्त जगह हो और कीमत के मामले में भी आपके बजट में हो , तो आप बिल्कुल सही खबर पढ़ रहे हैं ।

Maruti Ertiga

आज आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो 7 सीटर है और कीमत 5 सीटर के बराबर की है और ये कई समय से मार्केट में राज कर रही है। हम बात भारत की बेस्ट सेलिंग एमपीवी अर्टिगा की कर रहे हैं। आपको बता दें, भारतीय बाजार में इस कार की कीमत  8.64 लाख रुपये से शुरू होकर 13.08 लाख रुपये तक जाती है।

Maruti Ertiga इंजन

इस कार में 1.5 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से जुड़ा है। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। इसका इंजन पेट्रोल पर 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। जबकि सीएनजी पर ये 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलते हैं। सीएनजी वेरिएंट में केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। जो पेट्रोल पर 20.51 kmpl तक का माइलेज देता है और सीएनजी पर 26.11 किलोमीटर का माइलेज देता है।

Maruti Ertiga फीचर्स

इस कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, सुजुकी कनेक्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सीट बैक रिक्लाइनर और फ्लैट फोल्ड ऑप्शन, क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर साइड ऑटो-विंडो के साथ 50:50 स्प्लिट थ्री-रो की सीट, वहीं इसके एस-सीएनजी वेरिएंट में एंटी-पिंच, फॉलो मी होम फंक्शनलिटी के साथ ऑटो हेडलैंप, रिट्रैक्टेबल की-ऑपरेटेड ओआरवीएम और सीएनजी स्पेसिफिक स्पीड मीटर जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।