Swift और Creta नहीं September 2024 में Ertiga बनी पहली पसंद, बिक्री के मामले में Top-10 में शामिल हुई ये कारें
भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्या में वाहनों की बिक्री की जाती है। बीते महीने में कई बेहतरीन कारों को ग्राहकों ने खरीदा। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Top-10 कारों की लिस्ट (Top 10 cars in India) में पहले पायदान पर Swift Wagon R Creta या Punch नहीं बल्कि Maruti Ertiga रही। September 2024 में किस गाड़ी की कितनी बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले September 2024 में भी लाखों की संख्या में कारों की बिक्री हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Top-10 लिस्ट में कौन कौन सी कारों को शामिल (top 10 cars in India) किया गया है। किस गाड़ी की कितनी यूनिट्स की बिक्री बीते महीने के दौरान हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Ertiga september 2024 sales
मारुति की ओर से एमपीवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Ertiga बीते महीने के दौरान बिक्री के मामले में पहले नंबर पर आई है। इस गाड़ी की September 2024 के दौरान 17441 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
यह भी पढ़ें- Maruti से लेकर Honda की ये पांच कारें नहीं हैं सुरक्षित, Crash Test में मिल चुकी है बेहद खराब रेटिंग
दूसरे नंबर पर रही Maruti Swift
मारुति की ओर से स्विफ्ट को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी को भी बीते महीने के दौरान 16241 लोगों ने खरीदा है। इसके साथ ही यह भी Top-10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही है।
तीसरे नंबर पर आई Hyundai Creta
हुंडई की ओर से एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Creta भारतीयों को काफी ज्यादा पसंद आती है। लेकिन बीते महीने के दौरान इस एसयूवी को 15902 ग्राहकों ने खरीदा। जिसके बाद इसे Top-3 में जगह मिली है।