Move to Jagran APP

Maruti eVX टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, कई डिटेल्स आई सामने; जानिए लॉन्च टाइमलाइन

Maruti eVX टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर आई है। नए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि eVX के फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट होगा। ये चार्जिंग पोर्ट को सामने लगाने की तुलना में बेहतर जगह लगती है जो असेसबिलिटी फैक्टर को बढ़ाती है लेकिन सामने से टकराव होने पर ये असुरक्षित हो सकती है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Wed, 13 Mar 2024 08:00 PM (IST)
Hero Image
Maruti eVX टेस्टिंग के दौरान फिर नजर आई है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है। eVX के नए टेस्टिंग म्यूल को हाल में फिर से टेस्ट करते हुए देखा गया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Maruti Suzuki eVX की डिजाइन 

नए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि eVX के फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर एक चार्जिंग पोर्ट होगा। ये चार्जिंग पोर्ट को सामने लगाने की तुलना में बेहतर जगह लगती है, जो असेसबिलिटी फैक्टर को बढ़ाती है, लेकिन सामने से टकराव होने पर ये असुरक्षित हो सकती है।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी ने साल भर में 80 लाख हेलमेट बेच कमाए 687 करोड़ रुपये, नए प्लान के साथ इंडस्ट्री पर राज करने की तैयारी

दिख रहा है कि फ्रंट और रियरव्यू मिरर पर कैमरे लगे हैं, इसलिए इलेक्ट्रिक एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा होगा। सामने की ओर हेडलैम्प्स हैं, जो प्रोडक्शन-स्पेक लगते हैं। इसमें कोई फ्रंट ग्रिल नहीं है, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों को इसकी आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन एक एयर डैम है, जो संभवतः इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स को ठंडा करने के लिए है।

इसे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा एसयूवी को थ्री-डोर और अधिक स्ट्रीम-लाइन लुक देने के लिए पीछे के दरवाजे के हैंडल को सी-पिलर पर रखा गया है। इसे एक शार्क-फिन एंटीना, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और रियर स्पॉइलर ऑफर किया जा सकता है। इसके अलावा उम्मीद है कि इसमें लाइट बार भी ऑफर किया जाएगा।

फीचर्स और इंटीरियर 

फीचर्स के मामले में उम्मीद है कि Maruti Suzuki eVX वायरलेस चार्जर, फ्रंट-वेंटिलेटेड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और एक ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम के साथ आएगी। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी हो सकता है, जो एंड्रॉइड ऑटो के साथ-साथ एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें- Anand Mahindra ने पूरा किया वादा, Praggnanandhaa को सौंपी चमचमाती Electric Car; जानिए कीमत और खासियत