Move to Jagran APP

Upcoming Car in April: इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये धांसू गाड़ियां, EV से लेकर ये धाकड़ कारें शामिल

Upcoming Car in April 2023 मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Fronx को अब तक 15 हजार से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। लोगों में Maruti की इस नई एसयूवी को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 01 Apr 2023 12:38 PM (IST)
Hero Image
Maruti Fronx, Lamborghini Urus S, Innova diesel, MG comet EV expected to launch in April 2023
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप इस महीने नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लें। क्योंकि इस महीने कई धाकड़ एसयूवी, ईवी और लग्जरी कार लॉन्च होने के लिए तैयार है। जिसमें एमजी की फिफायती ईवी, टोयोटा की इनोवा डीजल और मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स शामिल है। इसके अलावा, लग्जरी कार भी इस महीने लॉन्च हो सकती है।

Maruti Fronx

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Maruti Suzuki Fronx को इस माह के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। मारुती ने इसकी बुकिंग लेना पहले से ही शुरु कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Fronx को अब तक 15 हजार से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। लोगों में Maruti की इस नई एसयूवी को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

Toyota innova Diesel

टोयोटा ने साल की शुरुआत में Toyota Innova diesel कार की बुकिंग शुरू कर की है। कंपनी इस कार को कुल चार वेरिएंट्स- जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स और पांच कलर शेड्स- व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपर व्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज में उपलब्ध कराएगी।

MG Comet Ev

एमजी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इस महीने लॉन्च हो सकती है। यह हैचबैक कार दिखने में ऑल्टो और टाटा नैनो से भी छोटी है। एमजी मोटर इंडिया ने कुछ समय पहले इसके आधिकारिक छवियों के माध्यम से 2-डोर इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा किया है।

Lamborghini Urus S

Lamborghini Urus S को इंडियन मार्केट में 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने इससे पहले Lamborghini Urus Performante को लॉन्च किया था, बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

Mercedes AMG GT 63 S E Performance

फॉर्मुला 1 से इंस्पायर्ड मर्सिडीज की इस कार को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी अपने एमजी मॉडस में सबसे पावरफुल कारों में से एक होगी।