Move to Jagran APP

ग्रैंड विटारा या टोयाटा हाइराइडर ? बुकिंग के बाद किसकी मिलेगी जल्दी डिलीवरी, यहां समझें

Maruti Grand Vitara Vs Toyota Hyryder दोनों एसयूवी में प्लेटफॉर्म डिजाइन एलिमेंट्स फीचर्स कंपोनेंट्स और पावरट्रेन शेयर हैं। वहीं दोनों ही मॉडल्स की बुकिंग लगातार बढ़ते जा रही है। इसलिए इनके वेटिंग पीरियड का समय काफी तेजी से आगे बढ़ते जा रहा है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 12 Oct 2022 11:06 AM (IST)
Hero Image
Maruti Grand Vitara Vs Toyota Hyryder दोनों में कौन सी मिलेगी पहले
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Grand Vitara Vs Toyota Hyryder: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर दोनों गाड़ियां इस साल की सबसे प्रमुख नई कारों में से एक है। वहीं इंडो जापानी वाहन निर्माता कंपनी ने ये खुलासा किया है कि मारुति ग्रैंड विटारा मजबूत हाइब्रिड की कुल बुकिंग 43 प्रतिशत जो कि 60,000 से अधिक है। वहीं टोयोटा हाई राइडर को भी यही सामान्य प्रतिक्रिया मिली है। 

Maruti Grand Vitara

नई मारुति हाइब्रिड एसयूवी वर्तमान में भारतीय बाजार में वेरिएंट और कलर के आधार पर लगभग 6 महीने से अधिक की वेटिंग पीरियड पर है। इसका मतलब है कि अगर आपने इसे बुक कराया है कि आपको ये गाड़ी 2023 की शुरुआत में मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इसके रेंज-टॉपिंग मजबूत हाइब्रिड Zeta+ और Alpha+ वेरिएंट की मांग अधिक है। वहीं इसके साथ ही एंट्री-लेवल माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट को भी बुकिंग काफी मिल रही है।

Maruti Grand Vitara कीमत

ग्रैंड विटारा माइल्ड हाइब्रिड की के सिग्मा मैनुअल 2WD की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है और अल्फा मैनुअल AWD वेरिएंट की कीमत 16.89 लाख रुपये तक जाती है। वहीं मॉडल लाइनअप के दो मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट हैं - ज़ेटा + और अल्फा + - जिनकी कीमत 17.99 लाख रुपये और 19.49 लाख रुपये  तक है।

ये भी पढ़ें - 

Cars With panoramic sunroof: पैनोरमिक सनरूफ वाली गाड़ियों के साथ लें मौसम का मजा, जानें कीमत

अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली हैं ये एडवांस कारें, आधुनिक फीचर्स से होंगी लैस

Toyota Hyryder वेटिंग पीरियड

भारतीय बाजार में नई टोयोटा हाई राइडर SUV के चुनिंदा ट्रिम्स पर 7-8 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। ग्रैंड विटारा की तरह उसे भी डिमांड काफी बढ़ते जा रही है। एसयूवी मॉडल लाइनअप में 8 माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट शामिल है। जिसकी कीमत 10.48 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये तक है। तीन मैनुअल 2WD मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट हैं - S, V और V - जिनकी कीमत 15.11 लाख रुपये, 17.49 लाख रुपये और 18.99 लाख रुपये हो सकती है।

Toyota Hyryder इंजन 

दोनों एसयूवी 1.5 K15C माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आते हैं। जबकि पहला 137Nm के साथ 103bhp बनाता है, बाद वाला 114bhp का पावर आउटपुट और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन  ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और ई-सीवीटी ऑटोमेटिक  शामिल है।