Maruti Jimny की धमाकेदार शुरुआत, 5 दिन में पांच हजार लोगों ने किया बुक, जानें कौन-सी खूबियां की जा रहीं पसंद
Maruti Jimny को ग्राहकों द्वारा शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। करीब पांच हजार लोगों ने इस ऑफ रोड एसयूवी को बुक किया है। इस एसयूवी में K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। (फोटो सोर्स फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 17 Jan 2023 03:58 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी Maruti ने अपनी नई ऑफ रोड Jimny SUV को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया, जहां इसे खूब पसंद किया गया। इसी दिन इसकी बुकिंग भी शुरू की गई थी। ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन मनी देकर नई जिम्नी को बुक कर सकते हैं। 5-डोर वाले जिम्नी मॉडल को इतना पसंद किया जा रहा है कि बुकिंग शुरू होने के पांच दिन के अंदर ही इसे 5,000 से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया है।
कैसे करें Jimny को बुक?
मारुति जिम्नी को बुक करने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन तरीके से नई जिम्नी को बुक कर रहे हैं तो इसके लिए आपको नाम, पता, फोन नंबर, शहर और राज्य की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा, कार का मॉडल, वेरिएंट और कलर शेड को भी चुनना होगा। इसके बाद बुकिंग मनी का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद मारुति जिम्नी आपके नाम पर बुक हो जाएगी।Jimny की खूबियां
5-डोर वाली जिम्नी की खूबियों की बात करें तो इसे बड़े व्हीलबेस के साथ लाया गया है, जो 3-डोर मॉडल से 340mm लंबा है। इसके लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है। फीचर्स के तौर पर जिम्नी को दो अतिरिक्त दरवाजे और नए सिरे से डिजाइन किया गया रियर क्वार्टर, क ऑफ-रोड टायर्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल जैसे बहुत-से फीचर्स दिए गए हैं। कार के केबिन में 9.0-इंच का टचस्क्रीन, स्टीयरिंग व्हील और सर्कुलर डायल, डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
जबरदस्त है जिम्नी का इंजन
जिम्नी में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 103bhp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इस कार को '2WD-हाई', '4WD-हाई' और '4WD-लो' के साथ लो रेंज ट्रांसमिशन विकल्प दिया गया है और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें-गाड़ी चलने के बाद कार केबिन से आती है रबर जलने की बदबू? जानिए इसके पीछे की वजहBS Emission Norms: क्या है गाड़ियों का भारत स्टेज मानदंड? जानें BSI, BSII, BSIII, BSIV और BSVI का आधार