Maruti Jimny 7-Seater कार ग्राहकों को बना सकती है अपना दीवाना, मिलने वाले फीचर्स डिटेल से समझें
Maruti Jimny 7-Seater एक ऑफ रोड एसयूवी के रूप में आने वाली है जिसकी टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। यह अपने सेगमेंट में महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा को टक्कर देगी। वहीं जिम्नी की लॉन्चिंग अगले साल जनवरी तक किए जाने की उम्मीद है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 11:40 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Jimny 7-Seater: वाहन निर्माता मारुति इन दिनों अपने ऑफ रोड जिम्नी कार को लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई है। वैसे तो इसकी टेस्टिंग काफी समय से भारतीय सड़कों पर की जा रही है, लेकिन हाल के दिनों में इसके नए वेरिएंट्स भी देखें गए हैं। इससे उम्मीद है कि अपकमिंग जिम्नी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा की Thar और Force Gurkha से होगा। बता दें कि इन दोनों ऑफ-रोड गाड़ियों को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में जिम्नी को खास फीचर्स के साथ आना पड़ेगा, जिससे यह बाकी दोनों गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकें। इसलिए, आज हम आपको बताएंगे कि मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) में ऐसे कौन-से फीचर्स हैं, जो ग्राहकों को अपना दीवाना बना सकती है।
Maruti Jimny 7-Seater विकल्प
Maruti Jimny की खास बात है कि इसे एक साथ ज्यादा लोगों को बैठने के लिए बनाया गया है। जिम्नी को 5-डोर और 7-सीटर विकल्प में लाया जा सकता है। यह विकल्प अभी बाकी दोनों मॉडल्स में नहीं है। इस कारण यह सिर्फ एक ऑफ-रोड एसयूवी ना होकर एक फैमली कार के रूप में आएगी। बता दें कि वर्तमान में गुरखा और थार दोनों गाड़ियों में 4-सीटर विकल्प मिलता है और कंपनी इसके ज्यादा सीटींग कपैसिटी वाले मॉडल को लाने की तैयारी में हैं।
शहरों के हिसाब से की गई है डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग जिम्नी की लंबाई 4 मीटर से कम हो सकती है और इसकी ऊंचाई 1,730mm और चौड़ाई 1,645mm हो सकती है। इसका व्हीलबेस 2,550mm का हो सकता है। अपनी कम लंबाई की वजह से इसे शहरों में चलाना आसान हो जाएगा। साथ ही, तीखी ढलानों और शार्प मोड पर भी इसे अपनी साइज की वजह से हैंडल करना आसान होगा।