Maruti Suzuki Jimny और Fronx के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, जानें सभी वेरिएंट का वेटिंग पीरियड
Maruti Suzuki ने जनवरी में हुए 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी दो नई एसयूवा कारें Fronx और Jimny को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। कंपनी उस समय ही भारतीय बाजार में इनकी बुकिंग शुरू हो गई थी। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 09 Jun 2023 04:17 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ा कार निर्माता कंपनी, Maruti Suzuki ने जनवरी में हुए 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी दो नई एसयूवा कारें Fronx और Jimny को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। कंपनी उस समय ही भारतीय बाजार में इनकी बुकिंग शुरू हो गई थी।
कंपनी ने फिलहाल इन दोनों SUVs को लॉन्च कर दिया है। अपने इस लेख में हम आपको इनके सभी वेरिएंट्स के वेटिंग पीरियड के बारे में बताने जा रहे हैं।
Maruti Suzuki Fronx का वेटिंग पीरियड
कंपनी ने अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को आधिकारिक तौर पर अप्रैल में 7.47 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। Fronx को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, अल्फा और जीटा ट्रिम्स में पेश किया जाता है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट सिग्मा और डेल्टा पेट्रोल के लिए आठ से दस सप्ताह का इंतजार करने पड़ सकता है।
वहीं, कार के डेल्टा+ टर्बो पेट्रोल और अल्फा टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के लिए छह से आठ सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि डेल्टा एएमटी पेट्रोल में सबसे कम चार से छह सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।अन्य वेरिएंट की बात करें तो आपको डेल्टा+ एएमटी पेट्रोल के लिए नौ से दस सप्ताह, जबकि जेटा टर्बो पेट्रोल में दस से बारह सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है।
रेंज-टॉपिंग मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का जेटा एटी टर्बो पेट्रोल इस महीने 12 से 14 सप्ताह की वेटिंग पर है।