Move to Jagran APP

Maruti Jimny ने बर्फ में फंसी Land Rover Defender और Scorpio N को चुटकियों में निकाल दिया, देखते रह गए लोग

एक हालिया घटना कैमरे में कैद हुई जब Maruti Suzuki Jimny को Land Rover Defender और Mahindra Scorpio जैसे ऑफ-रोड आइकन को बाहर निकालते देखा गया। ये ऑफरोडर एसयूवी मोटी बर्फ की जगह में फंस गई थीं। ये वीडियो संभवतः जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के पास कहीं शूट किया गया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Mon, 19 Feb 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
Maruti Jimny का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki Jimny को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए लगभग एक साल होने वाला है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद के मुताबिक कस्टमर बेस नहीं मिला है, लेकिन इसने अपने परफॉरमेंस की बदौलत कई लोगों को आकर्षित किया। हाल ही में जिम्नी का एक वीडियो सामने आया है , जो सोशल मीडिया पर वायरल है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Maruti Suzuki Jimny ने बर्फ में किया कमाल 

एक हालिया घटना कैमरे में कैद हुई, जब Maruti Suzuki Jimny को Land Rover Defender और Mahindra Scorpio जैसे ऑफ-रोड आइकन को बाहर निकालते देखा गया। ये ऑफरोडर एसयूवी मोटी बर्फ की जगह में फंस गई थीं। ये वीडियो संभवतः जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के पास कहीं शूट किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

यह भी पढ़ें- Ather Energy के इस कस्टमर ने कर दिया कमाल, 10 रुपये के सिक्कों से घर लाया नया Electric Scooter

View this post on Instagram

A post shared by Ram Mohan Mishra (@mishraram011)

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

वीडियो में दिखाया गया है कि गुलमर्ग के पंजीकरण नंबर वाली मारुति जिम्नी एसयूवी केवल एक टो स्ट्रैप का उपयोग करके दो एसयूवी को एक-एक करके बाहर निकालती है। ये वीडियो इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि Jimny उन दो मॉडलों की तुलना में कहीं अधिक हल्की एसयूवी है, जिसे बचाने में मदद मिली है। जहां जिम्नी एसयूवी का वजन 1,000 किलोग्राम से थोड़ा अधिक है, वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी का वजन लगभग 1,800 किलोग्राम है और लैंड रोवर डिफेंडर का वजन जिम्नी के दोगुने से भी ज्यादा है।

मारुति सुजुकी की जिम्नी एसयूवी  को भारतीय बाजार में 5-डोर वर्जन में बेचा जाता है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि टॉप-एंड वर्जन की कीमत 15.00 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आपको बता दें कि जिम्नी एसयूवी में 4X4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड है। 

यह भी पढ़ें- अभी बुक करोगे तो अगले साल मिल पाएगी! नहीं घट रहा Mahindra Thar का वेटिंग पीरियड