Maruti का 'मेक इन इंडिया' प्लान, कंपनी ने भविष्य की योजनाओं पर दिया ये बड़ा अपडेट
Maruti Suzuki India New Technologies वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कार्बन स्तर को कम करने के लिए नई तकनीक पर काम कर रही है। इससे मेक-इन-इंडियाको बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 20 Feb 2023 05:46 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने नियामक फाइलिंग में कहा है कि कंपनी अपनी गाड़ियों से निकलने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए सभी तरह की तकनीकों पर काम करना जारी रखेगी और इसके लिए स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, मारुति सुजुकी लगातार कार्बन कटौती के लिए सभी तकनीकों पर काम करना जारी रखेगी और ये पर्यावरण, ग्राहक और मेक-इन-इंडिया के लिए अच्छा रहेगा।
कंपनी ने कहा कि भारतीय ऑटो क्षेत्र के डीकार्बोनाइजेशन के लिए कई तकनीकों की आवश्यकता होगी। कार्बन कटौती न केवल प्रत्येक प्रौद्योगिकी कए कार्बन स्तर के कमी पर निर्भर करेगी, बल्कि वाहनों की मात्रा पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।
मारुति के पास है कम उत्सर्जन वाली गाड़ियां
मारुति ने बताया है कि भारत में सभी कार निर्माताओं के बीच मारुति सुजुकी का फ्लीट कार्बन उत्सर्जन सबसे कम है। उनके मुताबिक, प्रत्येक तकनीक की अपनी कार्बन कटौती क्षमता, लागत, बुनियादी ढांचे की आवश्यकता, स्थानीयकरण क्षमता होती है। कंपनी ने कहा कि भारतीय ऑटो क्षेत्र के डीकार्बोनाइजेशन के लिए कई तकनीकों की आवश्यकता होगी।