मारुति को उम्मीद, बजट के बाद धुआंधार बिकेंगी गाड़ियां; 9 लाख से अधिक वाहन होंगे स्क्रैप
बजट में स्क्रैप पॉलिसी का भी अधिक ध्यान रखा है। इसके तहत 900000 से अधिक वाहनों को स्क्रैप करने की घोषणा की है और इससे एक अच्छी प्रतिस्थापन मांग भी पैदा होनी चहिए।कंपनी ने कहा कि ऑटो उद्योग के संबध में बजट काफी अच्छा है।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 02 Feb 2023 05:53 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बजट में जो प्रस्ताव दिया गया है उसके कारण यात्री वाहनों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें अगले वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री करीब 40.5 लाख से 41.5 लाख रहने का ऑटो उद्योग का अनुमान है।
कंपनी का बयान
कंपनी का कहना है कि हम अगले साल (2023-24) यात्री वाहन बिक्री में 4.5 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं, जो 4.05 मिलियन से 4.15 मिलियन के करीब होने की संभावना है। वहीं, इस साल उद्योग लगभग 3.85 मिलियन पर समाप्त हो सकता है। जब कंपनी ने इसको लेकर भविष्यवाणी की थी, तो यह माना गया था कि टैक्स रेट और अन्य फैक्टर के संदर्भ में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जो मुद्रास्फीति, कच्चे तेल की कीमतों और कमोडिटी की कीमतों को स्थिर रहने के साथ-साथ ऑटो की मांग को काफी प्रभावित करते हैं।
बजट ऑटो उद्योग के लिए बढ़िया
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट ऑटो उद्योग के संबध में काफी अच्छा है,वहीं एक ऑटो उद्योग के दृष्टिकोण से, "यह (बजट) अधिकांश उम्मीदों को पूरा करता है।" उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के प्रस्ताव, जैसे बुनियादी ढांचे के विकास कैपेक्स में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी से 10 लाख करोड़ रुपये, राज्यों को केंद्र के 50 साल के ब्याज मुक्त कर्ज का विस्तार और टैक्स देने वाले लोगों के लिए स्लैब में सुधार होगा। बजट 2023 में अधिक कैपेक्स का फायदा ये होगा कि यह न सिर्फ छोटी अवधि में, बल्कि लंबी अवधि में भी मांग को बनाए रखेगा इसके साथ ही, कंपनियां भी विस्तार करेंगी, जिससे अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा और बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे।9 लाख से अधिक गाड़ियां होगी स्क्रैप
इसके बाद उन्होंने कहा कि बजट से ऑटो उद्योग को काफी मदद मिलने की उम्मीद है, क्योंकि मध्यम आय वर्ग के लोगों को बजट में काफी राहत दी गई है। टैक्स स्लैब में राहत मिलने से कार खरीदारों के खर्च करने की क्षमता बढ़ जाएगी। वहीं, बजट में पेश किए गए स्क्रैप पॉलिसी से ऑटो इंडस्ट्री को बूम मिलने की पूरी संभावना है। इसके तहत 9,00,000 से अधिक वाहनों को स्क्रैप करने की घोषणा की गई है। लाखों गाड़ियों के स्क्रैप होने पर उनकी जगह नई गाड़ियों की मांग स्वत: पैदा होगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह ऑटो उद्योग के लिए बहुत अच्छा बजट रहा है।