Move to Jagran APP

जल्द खरीदें Maruti की गाड़ियां, मई में मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर्स

मई महीने में मारुति नेक्सा की गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसमें सबसे अधिक S-Cross पर 42000 रुपये लाभ मिल रहे हैं। वहीं हाल में अपडेट हुए बलेनो और XL6 को इस ऑफर से बाहर रखा गया है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 12 May 2022 08:11 AM (IST)
Hero Image
मई महीने में मारुति नेक्सा की गाड़ियों पर 42,000 तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं
 नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मई महीने में अगर आप Maruti Nexa की गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर्स लेकर आई है। इसमें Ignis, Ciaz, और S-Cross जैसी गाड़ियों पर अधिकतम 42,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने एरिना मॉडलों पर भी डिस्काउंट का ऐलान किया था। तो चलिए जानते हैं किस मॉडल पर कितना छूट मिल रहा है।

मारुति इग्निस (Maruti Ignis)

इस महीने मारुति इग्निस के एनिवर्सरी एडीशन पर सबसे कम 13,000 रुपये के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, बेस मॉडल की बात करें तो इसमें 36,000 रुपये के लाभ ग्राहकों को मिल रहे हैं। इस कार की खरीद पर आपको एनिवर्सरी एडीशन के समान ऑफर के अलावा 23,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी मिल रहा है।

सियाज़ (Ciaz)

Maruti Ciaz के बेस और एनिवर्सरी दोनों एडीशन पर आपको अधिकतम 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। इसमें एक्सचेंज ऑफर के रूप में 25,000 रुपये और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में 5,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। हालांकि, इसमें किसी भी तरह के कैश डिस्काउंट को शामिल नहीं किया गया है।

मारुति S-Cross एनिवर्सरी एडीशन

मारुति S-Cross के एनिवर्सरी एडीशन की खरीद पर आप इस महीने सबसे 30,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें सियाज की तरह ही 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

मारुति S-Cross

मिड रेंज की मारुति S-Cross पर मई में सबसे अधिक 42,000 रुपये तक के ऑफर को शामिल किया गया है। इसमें 12,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। दूसरी तरफ, मारुति ने हाल ही में बलेनो और XL6 को अपडेट किया है, जिसकी वजह से इन दोनों कारों को इस डिस्काउंट ऑफर से दूर रखा गया है।