Move to Jagran APP

Maruti की पॉपुलर Hatchback होगी अपडेट, नए इंजन के साथ कब तक होगी पेश, पढ़ें पूरी खबर

देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्‍द ही पॉपुलर Hatchback कार को अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी की ओर से किस गाड़ी को अपडेट करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 10 Nov 2024 06:29 PM (IST)
Hero Image
मारुति की किस गाड़ी को अपडेट के बाद हाइब्रिड तकनीक के साथ ऑफर किया जाएगा।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से हैचबैक, एमपीवी, सेडान और एसयूवी सेगमेंट में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। मारुति की ओर से किस गाड़ी को अपडेट किया जा सकता है। इसमें किस तरह का बदलाव किया जा सकता है। भारत में इसे कब तक पेश किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

मारुति करेगी अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Suzuki की ओर से लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया जा रहा है। जिसके बाद कंपनी की कारों से अन्‍य कंपनियों को कड़ी चुनौती मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्‍द ही कंपनी अपनी हैचबैक कार को अपडेट कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Car Finance Plan: 2 लाख रुपये की Down Payment के बाद लाएं Maruti Wagon R CNG का बेस वेरिएंट, जाएगी कितनी EMI

किस गाड़ी को मिलेगा अपडेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति की ओर से अपनी सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी Maruti Wagon R को अपडेट किया जाता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी को नहीं दिया गया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इसे अपडेट के साथ लॉन्‍च कर सकती है।

क्‍या होगा अपडेट

जानकारी के मुताबिक Maruti Wagon R में कंपनी की ओर से नया इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें Hybrid तकनीक को भी लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी ने जापान में इसे हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें 0.66 लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। जिसके साथ eCVT ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

डिजाइन में भी होगा बदलाव

मारुति सुजुकी की ओर से नई Wagon R के डिजाइन को भी अपडेट कर दिया जाएगा। नई जेनरेशन वाली वैगन आर में स्‍लाइडिंग दरवाजों को दिया जा सकता है, जिस तरह कंपनी अपनी Eeco में ऑफर करती है। इसके सााि ही इसके फ्रंट और रियर लुक को भी बदला जा सकता है।

मिलेंगे नए फीचर्स

हाइब्रिड तकनीक वाले इंजन के साथ ही इसके लुक में भी बदलाव होगा और नई जेनरेशन वैगन आर में कई नए फीचर्स को भी ऑफर किया जा सकता है। इसकी हेडलाइट्स, फ्रंट बंंपर, रियर बंपर और टेल लाइट्स के साथ ही साइड प्रोफाइल में भी बदलाव होगा, लेकिन इसकी टॉल कार वाली इमेज को नई जेनरेशन में भी रखा जा सकता है।

कब तक होगी पेश

कंपनी की ओर से अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है जापान में इस गाड़ी पर काम किया जा रहा है और वहां पर इसे सबसे पहले पेश किया जाएगा। जिसके बाद इसे भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है।

मारुति कर रही हाइब्रिड तकनीक वाली कारों पर काम

मारुति की ओर से टोयोटा के साथ मिलकर भले ही Grand Vitara और Invicto को हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया हो। लेकिन कंपनी खुद के हाइब्रिड सिस्‍टम पर भी काम कर रही है। जिसे आने वाले एक से दो सालों के बीच कई कारों और एसयूवी में ऑफर किया जा सकता है। जिनमें Maruti Fronx, Swift, Dzire, Ertiga शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- इंडिया में हिट लेकिन विदेशों में नहीं है इन 5 कारों की मांग, लिस्‍ट में मारुति से लेकर महिंद्रा तक हैं शामिल