Maruti ने वापस बुलाई अपनी 10 हजार से ज्यादा कारें, इस सेफ्टी फीचर में आई खराबी
Maruti Recalls Grand Vitara मारुति अपनी ग्रैंड विटारा को वापस बुलाने की घोषणा की है। इसके पीछे सीट बेल्ट में आई खराबी बताई जा रही है। अगर आपके पास भी मारुति की यह गाड़ी है तो चेक कर लें कि आपकी गाड़ी भी तो रिकॉल में शामिल नहीं। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 23 Jan 2023 08:44 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्यम आकार की स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को रिकॉल किया जा रहा है। इसमें 11,177 यूनिट्स को वापस बुलाने की घोषणा की गई है। वापस बुलाने के पीछे सीट बेल्ट से जुड़ी खराबी को जिम्मेदार ठहराया गया है।
इससे पहले बीते हफ्ते कंपनी ने ऑल्टो के10, ब्रेज़ा और बलेनो के यूनिट्स को भी वापस बुलाया था। इन तीनों मॉडलों के 7,362 यूनिट्स को वापस बुलाया गया है और ये मॉडल्स 8 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच बनाए गए थे।
इस वजह से हो रही है रिकॉल
मारुति के मुताबिक, ग्रैंड विटारा के पीछे की सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट में संभावित खराबी पाई गई है। इससे संदेह है कि रियर सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट में संभावित दोष है, जो कुछ मामलों में लंबे समय में ढीला हो सकता है और सही से काम नहीं कर सकता है। इसी खराबी को ठीक करने के लिए मारुति ने इन मॉडलों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।