Maruti की सेल में हुई बढ़ोतरी, कंपनी ने बेची कुल 1,81,343 गाड़ियां, ऑल्टो और एस-प्रेसो की बढ़ी मांग
अप्रैल से सितंबर के समय में कंपनी की कुल बिक्री 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1050085 यूनिट्स की सेल की है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 985326 यूनिट्स की थी।कंपनी ने कहा कि यह पहली बार है कि कंपनी ने 1 मिलियन की यूनिट की अर्धवार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार किया है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 01 Oct 2023 05:43 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, सितंबर में वाहन निर्माता कंपनी ने कुल 1,81,343 यूनिट्स की सेल की थी। इसकी कुल थोक ब्रिकी सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़ गई है। जो बढ़ोतरी के मामले में काफी बढ़िया है।
कुल 1,76,306 यूनिट्स सेल की हुई
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में डीलरों को कुल 1,76,306 यूनिट्स सेल की थी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि सितंबर 2022 में 1,48,380 यूनिट्स की सेल की थी जिसमें 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल से सितंबर के समय में कंपनी की कुल बिक्री 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10,50,085 यूनिट्स की सेल की है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,85,326 यूनिट्स की थी।