Maruti कर रही Strong Hybrid तकनीक के साथ एसयूवी लाने की तैयारी, 2025 में हो सकती है लॉन्च
देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से Strong Hybrid तकनीक के साथ नई एसयूवी को लाने (Maruti Upcoming SUV in India) की तैयारी की जा रही है। इस एसयूवी को किस सेगमेंट में और कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर महीने सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना अगले कुछ महीनों के दौरान Strong Hybrid तकनीक वाली गाड़ी को लॉन्च करने की है। किस सेगमेंट में एसयूवी को लाया जाएगा। कब तक इसे लॉन्च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Strong Hybrid तकनीक के साथ आएगी एसयूवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना Strong Hybrid तकनीक के साथ नई एसयूवी को लॉन्च करने की है। जानकारी मिल रही है कि कंपनी की ओर से क्रॉस ओवर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Fronx को Strong Hybrid तकनीक के साथ ला सकती है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी को नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Diwali 2024 से पहले इन कारों के आए Limited Edition, ग्राहकों को हो रहा हजारों रुपये का फायदा
फेसलिफ्ट के साथ मिलेगी तकनीक
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को अगले साल लाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में उम्मीद है कि इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक को देकर कम बजट वाले मास सेगमेंट में अन्य कंपनियों को तगड़ी चुनौती दी जाए। फेसलिफ्ट के साथ नई तकनीक को देने के अलावा कंपनी इसमें कई बड़े बदलाव भी कर सकती है।