Maruti Suzuki की नई Baleno की डीलरशिप पर दिखी झलक, जानें फीचर्स और कीमत
Maruti Suzuki की 2019 Baleno फेसलिफ्ट वर्जन 11 वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 02 Feb 2019 09:59 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने हाल ही में अपनी 2019 Baleno फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद से ही इस कार की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। इसके यूनिट्स डीलरशिप पर पहुंचने भी लगे हैं। हाल ही में 2019 Baleno की फीनिक्स रेड कलर को डीलरशिप के पास देखा गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Elite i20 और Honda Jazz जैसी कारों से है।
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक को 11 वेरिएंट में उतारा है। इसके बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.45 लाख है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 8.6 लाख रुपये तक जाती है।2019 Baleno, HEARTECT प्लेटफॉर्म पर काम करती है। इस प्लेटफॉर्म पर मारुति सुजुकी की Ignis और नई Dzire काम करती है। 2019 Baleno में नई ग्रिल के साथ डायनैमिक 3D डिटेलिंग दी गई है, जो इसके लुक को पहले के मुकाबले ज्यादा बोल्ड बनाती है। इसमें DRL के साथ LED Projector हेडलैंप्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
Maruti Baleno के फेसिलफ्ट वर्जन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें भी मौजूदा वर्जन वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83bhp की मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके डीजल वेरिएं में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट में ग्राहकों को CVT ऑटोमौटिक सिस्टम का भी विकल्प दिया गया।Maruti Suzuki 2019 Baleno में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग असिस्ट सेंसर, ISOFIX चाइल्ड रिस्ट्रेन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।