Move to Jagran APP

ऑटो सेक्टर में सुस्ती के बीच Maruti Suzuki की इस कार ने बनाया रिकॉर्ड, बिकी 38 लाख यूनिट्स

Maruti Suzuki की सबसे लोकप्रिय एंट्री लेवल कार छोटी कार ने 38 लाख की बिक्री का आकंड़ा पार कर लिया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 26 Nov 2019 04:46 PM (IST)
Hero Image
ऑटो सेक्टर में सुस्ती के बीच Maruti Suzuki की इस कार ने बनाया रिकॉर्ड, बिकी 38 लाख यूनिट्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने मंगलवार को बताया कि उसकी लोकप्रिय एंट्री लेवल छोटी कार ऑल्टो ने 38 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है। मारुति सुजुकी ने कहा कि Maruti Suzuki Alto को सन 2000 में लॉन्च किया गया। ऑल्टो ने 2008 में 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया और 2012 में यह 20 लाख को पार कर गई थी। 2016 में इस कार ने 30 लाख बिक्री को पार किया। कंपनी ने बताया कि यह लगातार 15 सालों से भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार है।

मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, अधिक माइलेज, सेफ्टी फीचर्स आदि की बदौलत एंट्री लेवल कार खरीदारों के लिए ऑल्टो पसंदीदा विकल्प रही है। मारुति सुजकी ने इस साल 22.05 किमी/ लीटर की माइलेज वाला ऑल्टो का BS6 कंप्लेंट वेरिएंट पेश किया, जिसमें एयर बैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। नए सेफ्टी और एमिशन रेग्यूलेशन का पालन करने के लिए ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों के लिए स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को शामिल किया है। वर्तमान में ऑल्टो की एक्स शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये से 4.09 लाख रुपये तक है।

Maruti Suzuki Alto k10

इंजन और पावर की बात करें तो Maruti Suzuki Alto k10 में 998cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 50 kW की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो Alto k10 कार 5 AMT के विकल्प में उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात करें तो Alto K10 की लंबाई 3545 mm, ऊंचाई 1475 mm, चौड़ाई 1515 mm, व्हीलबेस 2360 mm, टर्निग रेडिएस 4.6 मीटर, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, कुल वजन 1210 किलो और 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Maruti Suzuki Alto

इंजन और पावर की बात करें तो Maruti Suzuki Alto में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 30.1 kw की पावर और 3500 Rpm 60 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो Maruti Suzuki Alto की लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm, ऊंचाई 1475 mm, कुल वेट 1185 किलो, व्हीलबेस 2360 mm और 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: देश की 2 सबसे सस्ती 7 सीटर कार Renault Triber और Datsun GO+ में से कौन सी है बेस्ट

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती कार Kwid में अब जल्द मिलेगा Bs6 इंजन, जानें क्या कुछ होगा नया