Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा बिकने वाली इन 3 कारों की भारत में घटी बिक्री
Maruti Suzuki के लिए अप्रैल का महीना बिक्री के मामले में सपाट रहा। अप्रैल 2019 में Mauti Suzuki (मारुति सुजुकी) की बिक्री में 19.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 09 May 2019 03:47 PM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki के लिए अप्रैल का महीना बिक्री के मामले में सपाट रहा। अप्रैल 2019 में Mauti Suzuki (मारुति सुजुकी) की बिक्री में 19.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल 2019 में Mauti Suzuki की 1,31,385 कारें बिकी हैं। इसकी तुलना अगर अप्रैल 2018 से जाए, तो इस महीने कंपनी की 1,63,434 कारों की बिक्री हुई थी। वहीं, Nissan और Datsun जैसी कार कंपनियों की बिक्री में भी 42.5 फीसद तक की गिरावट देखी गई है। हालांकि, Maruti Suzuki Alto की बिक्री में 7 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन Dzire, Baleno और Swift जैसी बेस्ट सेलिंग कार की बिक्री निरस ही रही।
Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire की अप्रैल 2019 में 18,544 कारों की बाजार में बिक्री हुई है। जबकि, अप्रैल 2018 में इसकी 25,935 कारों की बिक्री हुई थी। पिछले साल से तुलना की जाए, तो Dzire की बिक्री में 28 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।
Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno की अप्रैल 2019 में 17,355 कारों की बाजार में बिक्री हुई है। जबकि, अप्रैल 2018 में इसके 20,412 यूनिट्स बाजार में बिके थे। पिछले साल से तुलना की जाए, तो Baleno की बिक्री में 15 फीसद की गिरावट आई है। यहां बता दें कि Maruti Suzuki की Baleno एक प्रीमियम कार है। कंपनी इसकी बिक्री Nexa डीलरशिप्स के जरिए करती है।
Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift की अप्रैल 2019 में 15,776 कारों की बाजार में बिक्री हुई है। जबकि, अप्रैल 2018 में इसकी 22,776 कारों की बिक्री हुई थी। पिछले साल से तुलना की जाए, तो Swift की बिक्री में एक तिहाई गिरावट दर्ज की गई है।
Wagon R
तीसरे जेनरेशन Wagon R की अप्रैल 2019 में 11,306 कारों की बाजार में बिक्री हुई है। जबकि, अप्रैल 2018 में इसकी 16,561 कारों की बिक्री हुई थी। पिछले साल से तुलना की जाए, तो Wagon R की बिक्री में 32 फीसद की गिरावट आई है।मौजूदा समय में Maruti Suzuki का कुल बाजार में 53.5 हिस्सा है। ऐसे में अप्रैल 2018 के मुकाबले कंपनी के हिस्से में 1.9 फीसद की गिरावट आई है। Hyundai का कुल बाजार में 17.1 फीसद हिस्से पर कब्जा है।Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढें:इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेलनई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारीYamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप