Move to Jagran APP

Maruti Suzuki अपनी इन कारों पर दे रही है 45 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं डील का फायदा

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने इस महीने अपने ARENA शोरूम पर उपलब्ध मॉडलों पर डिस्काउंट की घोषणा की है। Maruti Suzuki Alto K10 के नवीनतम स्टॉक पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी की ओर से कमर्शियल व्हीकल्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए उपलब्ध डिस्काउंट के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 15 Jan 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki अपनी कारों पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने इस महीने अपने ARENA शोरूम पर उपलब्ध मॉडलों पर डिस्काउंट की घोषणा की है। जनवरी 2024 में घरेलू कार निर्माता ने अपनी छूट का सिलसिला जारी रखा है। आइए, Alto k10, S-Presso और Wagon R जैसी कारों पर मिल रहे ऑफर के बारे जान लेते हैं।

Alto K10 और Celerio

Maruti Suzuki Alto K10 के नवीनतम स्टॉक पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है। Alto K10 के बाद दूसरे नंबर पर Celerio है, जो लगभग 44 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीदी जा सकती है। डिस्काउंट ब्रेकअप की बात करें, तो इसमें 23 हजार का कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

 S-Presso और Wagon-R

इन ऑफर्स के अलावा, S-Presso खरीदने वाले ग्राहक 44 हजार रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। Maruti Suzuki Wagon-R भी जनवरी 2024 में भारी छूट के साथ उपलब्ध है और इस पर 36 हजार रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Royal Enfield Classic 350 को घर लाने के लिए इससे बढ़िया EMI प्लान नहीं मिलेगा, मात्र इतने रुपये में बनेगी बात

Swift और Dzire

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल Swift पर भी 37 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। दूसरी ओर, इसकी सेडान सिबलिंग डिजायर केवल 17 हजार रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, जिसमें 10 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट और 7 हजार का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।

इसके अलावा, कंपनी की ओर से कमर्शियल व्हीकल्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें Ertiga Tour M, WagonR Tour H3, Eeco, Dzire Tour S, Alto Tour V और Super Carry जैसे मॉडल शामिल हैं। आपको बता दें कि Brezza पर कोई डिस्काउंट नहीं ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- 2024 Kia Sonet vs Tata Nexon: दोनों में किसे खरीदना फायदे का सौदा? जानिए कीमत से लेकर फीचर और वेरिएंट्स तक की डिटेल