भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Brezza CNG हुई लॉन्च, कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू
Maruti Suzuki Brezza CNG भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने मारुति सुजुकी ब्रेजा एस-सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग भी ओपन कर दी है। आपको इस कार से जुड़ी खास बातें बताते हैं। (जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 17 Mar 2023 04:25 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Brezza CNG: मारुति ने 2023 मारुति सुजुकी ब्रेजा एस-सीएनजी को लॉन्च कर दिया है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसे मात्र 25 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी आस-पास के मारुति एरिना डीलरशिप पर जाना होगा। कुछ औपचारिकताओं के बाद आपकी सीएजी ब्रेजा बुक हो जाएगी। मारुति ब्रेजा वर्तमान में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट वाली एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी।
Maruti Suzuki Brezza CNG इंजन और गियरबॉक्स
Maruti Suzuki Brezza CNG को पावर देने के लिए 1.5-लीटर एस्पिरेटेड डुअल-फ्यूल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मोटर सीएनजी मोड में 86.7 बीएचपी और 121 एनएम का टार्क जनरेट करती है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी से जुड़ा है। ब्रेजा एस-सीएनजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होने वाली मारुति की पहली सीएनजी कार होगी।
Maruti Suzuki Brezza CNG माइलेज
माइलेज के मामले में मारुति ब्रेजा एस-सीएनजी के मैनुअल वेरिएंट से लगभग 26 किमी प्रति किलोग्राम की ईंधन दक्षता का दावा करती है। वहीं मारुति इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को टॉप-स्पेक ट्रिम्स में भी पेश करेगी। यह इलेक्ट्रिक सनरूफ, Android Auto और Apple CarPlay के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई दमदार फीचर्स से लैस होगी। यह चार वेरिएंट्स - LXi, VXi, ZXi और ZXi डुअल टोन में आती है।