Maruti ने अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए बनाया ये जोरदार प्लान, भारत के साथ अब विदेश में मचाएगी धूम
Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है। हाल में कंपनी ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कामराजर पोर्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। बता दें कि इस समझौते से मारुति विदेश में भी अपनी बिक्री को बढ़ा सकेगी।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 22 Dec 2022 04:07 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Kamarajar Port Partnership: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने अपनी ग्लोबल पहुंच को बढ़ाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने यात्री वाहनों के निर्यात के लिए उसने कामराजर पोर्ट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। यह समझौता पांच साल के लिए किया गया है और इसके तहत बंदरगाह का इस्तेमाल लगभग 20,000 कारों के सालाना निर्यात के लिए किया जाएगा।
इन देशों में हो सकेगा निर्यात
मारुति सुजुकी ने बताया कि कामराजर पोर्ट के साथ हुए समझौते के कारण कंपनी अफ्रीका, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका, आसियान, ओशिनिया और सार्क क्षेत्रों में आसानी से निर्यात करने में सक्षम हो जाएगी। इस पोर्ट के अलावा, कंपनी मुंबई पोर्ट, मुंद्रा पोर्ट और पीपावाव पोर्ट से भी निर्यात करती है। मारुति के मुताबिक, 2021-22 में कंपनी ने 100 से अधिक देशों में 2.38 लाख यूनिट से अधिक का निर्यात किया है जो कि कंपनी का अब तक का उच्चतम निर्यात है।वर्तमान पोर्ट पर दबाव कम करने में मिलेगी मदद
निदेशक और सीईओ हिसाशी टेकुची ने कहा, "कामराजार पोर्ट से निर्यात की शुरुआत से हमें ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। यह पहल मुंबई पोर्ट, मुंद्रा पोर्ट और पिपावाव पोर्ट पर वर्तमान में पड़ने वाले दबाव को कम करने में भी मदद करेगी, जिसका इस्तेमाल कंपनी वर्तमान में वाहनों के निर्यात के लिए करती है।"
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के निर्यात में विस्तार मारुति के वैश्विक ग्राहकों को विश्वसनीय, उच्च गुणवत्ता, तकनीकी रूप से उन्नत कारों की पेशकश करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।