Move to Jagran APP

फेस्टिव सीजन में Maruti Suzuki की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Jimny पर 2.3 लाख तक की छूट

Maruti Suzuki Cars festive season discount अक्टूबर 2024 शुरू होते ही भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। फेस्टिव सीजन को लेकर Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। जिसमें Jimny Vitara Invicto Swift Brezza Dzire जैसी गाड़ियां शामिल है। इनमें से सबसे ज्यादा Jimny पर डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं कि Maruti Suzuki किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 06 Oct 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
Maruti Suzuki की गाड़ियों पर अक्टूबर 2024 में बंपर डिस्काउंट।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki की भारत में सबसे ज्यादा गाड़ियां बिकती हैं। इसके बावजूद अक्टूबर 2024 में इसकी सेल में गिरावट देखने के लिए मिली है। इस सेल को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में अपनी तकरीबन सभी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसमें Jimny, Vitara, Invicto, Swift, Brezza, Dzire जैसी गाड़ियां शामिल है। आइए जानते हैं कि मारुति की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

1. Maruti Brezza

मारुति ब्रेजा पर कोई आधिकारिक डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, लेकिन कुछ डीलर इसपर 25,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं। Maruti Brezza 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में Honda Cars पर बंपर डिस्काउंट, होंडा सिटी पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट

2. Maruti Suzuki XL6

XL6 पर कुल 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें नकद छूट और एक्सचेंज बोनस दोनों ही छूट शामिल है। यह पेट्रोल और CNG दोनों वर्जन में आती है। Maruti Suzuki XL6 11.61 लाख रुपये से 14.77 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

3. Maruti Suzuki Swift

स्विफ्ट पर कुल 35 हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें कंपनी का नया Z-सीरीज इंजन और कई नए फ़ीचर दिए गए हैं। Maruti Suzuki Swift 6.49 लाख रुपये से 9.59 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

4. Maruti Suzuki Ciaz

सियाज पर 40 हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह भारत की सबसे किफ़ायती सी-सेगमेंट सेडान है, उसके बावजूद इसकी सेल में गिरावट देखने के लिए मिली है। Maruti Suzuki Ciaz 9.40 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

5. Maruti Suzuki Dzire

डिज़ायर पर इस फेस्टिव सीजन में 40 हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट में कद छूट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसकी चौथी जनरेशन 4 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। Maruti Suzuki Dzire 6.57 लाख रुपये से 9.34 लाख रुपये के बीच आती है।

6. Maruti Wagon R

अक्टूबर 2024 में वैगनआर पर 45 हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह भारत की सबसे पसंदीदा बजट कारों में से एक है। इसके वेरिएंट और पावरट्रेन के आधार पर छूट मिल रही है। Maruti Wagon 5.54 लाख रुपये से 7.21 लाख रुपये के बीच में आती है।

7. Maruti Baleno

इस फेस्टिव सीजन में बलेनो पर 47 हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह भारत की पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों में से एक है। Maruti Baleno 6.66 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये के बीच आती है।

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में Hyundai की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, हुंडई वेन्यू पर 80 हजार तक की छूट

8. Maruti Alto K10

ऑल्टो K10 पर 52 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती और बजट-फ्रेंडली कार है। इसपर मिल रही छूट फर्स्ट-टाइम खरीदारों के लिए आकर्षक ऑफर है। Maruti Alto K10 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

9. Maruti S-Presso

मारुति S-Presso पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह कार अपनी सेगमेंट में एक हाई-राइडिंग स्टांस प्रदान करती है। Maruti S-Presso 4.26 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

10. Maruti Celerio

सेलेरियो पर इस फेस्टिव सीजन में Maruti S-Presso की तरह ही 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह छोटी हैचबैक अपने जैसी ही दूसरी कारों के मुकाबले कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। Maruti Celerio 4.99 लाख रुपये से 7.04 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

11. Maruti FRONX

अक्टूबर 2024 में फ्रॉन्क्स पर 78 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसपर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और वेलोसिटी एडिशन किट की छूट मिल रही है। यह  सब-ऐम एसयूवी खरीदारों के बीच काफी पॉपुलर है। Maruti FRONX 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

12. Maruti Grand Vitara

ग्रैंड विटारा पर 1.03 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह वर्तमान में भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने कॉम्पैक्ट एसयूवी है। Maruti Grand Vitara 10.99 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये की कीमत में आती है।

13. Maruti Invicto

इनविक्टो पर 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह मारुति सुजुकी द्वारा बेची जाने वाली सबसे महंगी गाड़ी है। Maruti Invicto 25.21 लाख रुपये से लेकर 28.92 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन पर खरीदें 5 लाख से भी सस्ती कार, लिस्ट में Maruti और Renault की गाड़ियां शामिल

14. Maruti Jimny

जिम्नी पर 2.3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी इस फेस्टिव सीजन में इसपर सबसे ज्यादा छूट दे रही है। Maruti Jimny 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।